म्यूजिक, मस्ती संग आज आधी रात को होगा नये साल का स्वागत

राजधानी के होटलों और क्लबों में डीजे और लजीज व्यंजनों के साथ कई आॅफर
लखनऊ। हर साल नए साल का जश्न और पिछले साल की विदाई लोग धूमधाम से करते हैं। देश व प्रदेश के अलग-अलग कोने में 31 दिसंबर और एक जनवरी की रात लोग धूम धड़ाके के साथ मनाते हैं। आधी रात तक पार्टी, नाच-गाना, म्यूजिक मस्ती, डीजे नाइट को फुल इंजॉय कर लोग नए साल का स्वागत करेंगे।
नए साल का जश्न मनाने के लिए नवाबों का शहर पूरी तरह से तैयार है। जोश, उमंग और उत्साह के साथ पुराने साल को अलविदा और नए वर्ष 2024 के भव्य स्वागत के लिए हर कोई इंतजार में है। लोगों को लुभाने के लिए शहर के फाइव स्टार से लेकर दूसरे छोटे-बड़े होटलों, क्लबों, बॉर और रेस्टोरेंट, मॉल्स में आॅफरों की धूम है। होटलों, बॉर में अनलिमिटेड ड्रिंक्स के साथ कई तरह के लजीज व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे। लाइटों, झालरों व तरह-तरह की सजावट से सज चुके प्रतिष्ठानों में इन आॅफरों का लाभ पाकर लोग खुद को झूमने से रोक नहीं सकेंगे।

केक की मांग ज्यादा:
नए साल का स्वागत लोग केक काटकर करते हैं। फैमली मेंबर्स और दोस्तों के साथ मिलकर केक काटते हैं और जमकर सेलिब्रेशन करते हैं। 31 दिसंबर और 01 जनवरी को केक की भारी डिमांड होती है। वैसे जरूरी नहीं है कि केक दुकान से ही खरीदा जाए। कई लोग खुद घरों में केक बनाते हैं।

टेडी वियर, डायरियां, एलबम मोह रहे मन:
लव आॅफ गिटार, न्यू ईयर सिंसिंग, टेडी वियर कार्ड्स और वगैरह-वगैरह। साल 2024 के स्वागत जहां घरों में तैयारियों हो रही हैं। वहीं बाजारों में भी सजे आइटम मन लुभा रहे। शहर के बाजार नए साल को लेकर तैयार है। नए लुक ग्रीटिंग्स, कलेण्डर, डायरी मन लुभा रहे हैं। पेन की कई वैरॉयटियां बाजारों में मौजूद हैं। छोटे ग्रीटिंग्स 20 रुपए से शुरू होकर 500 रुपए तक हैं। दुकानदार दीपक कहते हैं घण्टी वाला ग्रीटिंग युवा पंसद कर रहे हैं।

मॉल्स में ग्राहकों के लिए विशेष आॅफर:

फीनिक्स मॉल्स के सीनियर सेंटर डायरेक्टर संजीव सरीन ने बताया कि फीनिक्स यूनाइटेड आलमबाग और फीनिक्स पलासियो में हम अपने ग्राहकों को एंड आॅफ सीजन सेल में ग्राहकों को 60 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। लुलु मॉल की मार्केटिंग हेड श्वेता सिंह ने बताया कि पांच से आठ जनवरी तक 50 फीसदी आॅफर रहेगा। इसके अलावा गोमती नगर और हजरतगंज के कई बॉरए होटल और रेस्टोरेंट में भी आॅफरों के साथ ग्राहकों को ड्रिंक और भोजन की व्यवस्था की गई है। एक से दो दिन के बॉर के लाइसेंस लिए गए हैं।

न्यू ईयर की तैयारी में सज गयीं फूलों की दुकानें
लखनऊ। नए साल के जश्न के लिए फूल वालों ने भी पूरी तैयारी कर ली है। नये साल पर जिस तरह बधाई देने के लिए तरह-तरह के गिफ्ट दिये जाते है उसी तरह फूलों का गुलदस्ता देने का चलन जोरों पर है, जिसे देखते हुए फूल वालों ने 50 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक के गुलदस्ते तैयार किये हैं। इंदिरानगर के भूतनाथ बाजार के फूल व्यवसाई राजेश ने बताया कि इस बार भी हमने गुलाब के फूलों संग कई तरह के फूलों को मंगवाया है और कीमत के हिसाब से अलग-अलग तरह की वैरायटी तैयार की है।

गिफ्ट आइटम से सज गए बाजार:

गुजरे साल को अलविदा और नये साल का गर्मजोशी के साथ स्वागत की तैयारी में शहरवासी जुट गये हैं। पहली जनवरी को काफी लोग एक-दूसरे को गिफ्ट देते हैं। वैसे आज सोशल मीडिया के चलते ग्रिटिंग्स देने की परंपरा तो कम हुई है, लेकिन बच्चे आज भी गिफ्ट में ग्रिटिंग्स कार्ड देते हैं। वैसे तो नये वर्ष को लेकर पिकनिक स्पॉट भी सज रहे हैं। बाजार भी गिफ्ट आइटम से सज गए हैं। नये साल को सेलिब्रेट करने की तैयारी भी अंतिम चरण में है। इसको लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। एक-दूसरों को उपहार देने के लिए युवाओं ने खरीदारी करनी शुरू कर दी है। नए साल के जश्न मनाने की योजनाएं बन गई है।

नववर्ष : लाइटों, झालरों व तरह-तरह की सजावट से सजे प्रतिष्ठान
फाइव स्टार से लेकर छोटे-बड़े होटलों, क्लबों और रेस्टोरेंट में बढ़ी रौनक

लखनऊ। नए साल का जश्न मनाने के लिए नवाबों का शहर पूरी तरह से तैयार है। जोश, उमंग और उत्साह के साथ पुराने साल को अलविदा और नए वर्ष 2025 के भव्य स्वागत के लिए हर कोई इंतजार में है। लोगों को लुभाने के लिए शहर के फाइव स्टार से लेकर दूसरे छोटे-बड़े होटलों, क्लबों, बॉर और रेस्टोरेंट, मॉल्स में आॅफरों की धूम है। होटलों, बॉर में अनलिमिटेड ड्रिंक्स के साथ कई तरह के लजीज व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे। लाइटों, झालरों व तरह-तरह की सजावट से सज चुके प्रतिष्ठानों में इन आॅफरों का लाभ पाकर लोग खुद को झूमने से रोक नहीं सकेंगे।

लजीज व्यंजनों संग सूफियाना गजल का लगेगा तड़का
गोमती नगर के ताज के मैनेजर ने बताया कि होटल में दो तरह के बुफे आॅफर हैं। साहिब रेस्टोरेंट में प्रति व्यक्ति इंडियन, चाइनीज चार हजार रुपए व कर अतिरिक्त रहेगा। लाइव बैंड रहेगा। अवधियाना में सूफियाना गजल में अवधी व्यंजन पांच हजार प्लस टैक्स में नॉनवेज मिलेगा। बार में डीजे के साथ प्रति व्यक्ति इंडियन लिकर चार हजार रुपए प्लस 18 फीसदी टैक्स पर आनंद ले सकेंगे। फाइव स्टॉर में शुमार हो चुके अंसल सिटी स्थित द सेंट्रम होटल के मालिक ने बताया कि 31 दिसंबर के लिए तीन बार, दो रेस्टोरेंट लाइव म्यूजिक, डीजे पर तैयार हैं। यहां पर प्रति कपल 5500 से सात हजार रुपए तक टेबल बुक कर सकते हैं। करीब पांच सौ लोगों की क्षमता है। गोमती नगर के ही रेनेसां होटल दो दिन आॅफर रहेगा। रूफ टॉप बॉर डीजे नाइट फूड एंड ड्रिंक 12 हजार प्लस टैक्स पर कपल है। रेस्टोरेंट में तीन हजार प्लस टैक्स पर पर्सन फूड एंड सॉफ्ट बेवरेज मिलेगा। पार्टी एट रेन गार्डेन 10 हजार प्लस टैक्स पर कपल है। इसी में इंडियन आइडियल से सिंगर रूपम भरनारिया लोगों को अपने गानों से नाचने पर मजबूर कर देंगी।
क्लार्क अवध के सेल्स मैनेजर ने बताया कि होटल डीजे नाइट, बफेट 59 सौ प्लस जीएसटी पर कपल रहेगा। वहीं, होटल हिल्टन गार्डन इन के एफएंडबी हेड अजय प्रताप सिंह ने बताया कि होटल अपने मेहमानों को भिन्न प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ उठाते हुए लाइव डीजे पर झूमने का अवसर दे रहा है। 31 दिसंबर शाम 7:30 बजे से होटल में नए साल का जश्न शुरू हो जाएगा। फैजाबाद रोड स्थित गोल्डम ब्लॉसम के मालिक उमेश आहूजा ने बताया कि रेस्टोरेंट इम्पीरियल ग्रिल व यू टर्न बॉर में 31 व एक जनवरी को बिल पर 15 फीसदी तक की छूट दी जाएगी। गोमती नगर के हैनीमैन चौराहे के पास मेट्रोपोलिटन होटल के एमडी सृजल गुप्ता ने बताया कि इस बार न्यू ईयर थीम पर युवाओं के साथ ही फैमिली डिनर की व्यवस्था में कई तरह के उपहार लोगों को छोटे इवेंट के साथ मौके पर प्रदान किए जाएंगे।
फीनिक्स मिल्स के सीनियर सेंटर डायरेक्टर ने बताया कि फीनिक्स यूनाइटेड आलमबाग और फीनिक्स पलासियो में हम अपने ग्राहकों को एंड आॅफ सीजन सेल में ग्राहकों को 60 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। लुलु मॉल की मार्केटिंग हेड श्वेता सिंह ने बताया कि पांच से आठ जनवरी तक 50 फीसदी आॅफर रहेगा। इसके अलावा गोमती नगर और हजरतगंज के कई बॉर, होटल और रेस्टोरेंट में भी आॅफरों के साथ ग्राहकों को ड्रिंक और भोजन की व्यवस्था की गई है। एक से दो दिन के बॉर के लाइसेंस लिए गए हैं।

डीजे संग होगा नये साल का स्वागत:
गोमती नगर के ही रेनेसां होटल दो दिन आॅफर रहेगा। रूफ टॉप बॉर डीजे नाइट फूड एंड ड्रिंक 12 हजार प्लस टैक्स पर कपल है। रेस्टोरेंट में तीन हजार प्लस टैक्स पर पर्सन फूड एंड सॉफ्ट बेवरेज मिलेगा। पार्टी एट रेन गार्डेन 10 हजार प्लस टैक्स पर कपल है। क्लार्क अवध के सेल्स मैनेजर पीएल गुप्ता ने बताया कि होटल डीजे नाइट, बफेट 59 सौ प्लस जीएसटी पर कपल रहेगा। वहीं, होटल हिल्टन गार्डन इन के एफएंडबी हेड अजय प्रताप सिंह ने बताया कि होटल अपने मेहमानों को भिन्न प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ उठाते हुए लाइव डीजे पर झूमने का अवसर दे रहा है। 31 दिसंबर शाम 7:30 बजे से होटल में नए साल का जश्न शुरू हो जाएगा। फैजाबाद रोड स्थित गोल्डम ब्लॉसम के मालिक उमेश आहूजा ने बताया कि रेस्टोरेंट इम्पीरियल ग्रिल व यू टर्न बॉर में 31 व एक जनवरी को बिल पर 15 फीसदी तक की छूट दी जाएगी। गोमती नगर के हैनीमैन चौराहे के पास मेट्रोपोलिटन होटल के एमडी सृजल गुप्ता ने बताया कि इस बार न्यू ईयर थीम पर युवाओं के साथ ही फैमिली डिनर की व्यवस्था में कई तरह के उपहार लोगों को छोटे इवेंट के साथ मौके पर प्रदान किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

नवाबों के शहर लखनऊ ने जमकर मनाया नये साल का जश्न

लखनऊ। नये साल 2025 के पहले दिन बुधवार को पूरा लखनऊ जश्न में डूब गया। शहर की कोई घूमने की जगह ऐसी नहीं रही...

मंदिरों में दर्शन के साथ शुरू हुआ लखनऊ वासियों का नया साल

मनकामेश्वर, हनुमान सेतु, राजेंद्र नगर महाकाल मंदिर में लगी रही लंबी लाइनलखनऊ। नव वर्ष की नई सुबह और नई उम्मीदों की पहली भोर का...

सफदर की याद में नुक्कड़ नाटक और स्मृति सभा हुई

-सवारी डिब्बा कारखाना आलमबाग परिसर में हुआ कार्यक्रम-अमुक आर्टिस्ट ग्रुप की ओर से हुई नाट्य प्रस्तुति लखनऊ। कला-संस्कृति व सामाजिक सरोकारों को समर्पित समूह अमुक...

Latest Articles