झूले समय के साथ टूट-फूट कर जर्जर अवस्था में हो गये थे
लखनऊ। नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ में प्रतिवर्ष लगभग 14-15 लाख दर्शक भ्रमण करने आते हैं, जिसमें लगभग 5-6 लाख बच्चे आते हैं। वर्ष 2012 में प्राणि उद्यान के जीर्णोद्धार योजनान्तर्गत उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लि. द्वारा प्राणि उद्यान स्थित चिल्ड्रेन पार्क में बच्चों के स्वस्थ मनोरंजन हेतु विभिन्न प्रकार के झूले लगाये गये थे। उक्त झूले समय के साथ टूट-फूट कर जर्जर अवस्था में हो गये थे, जिस कारण दर्शकों द्वारा काफी समय से झूले बदलने की मांग की जा रही थी। दर्शकों की मांग एवं बाल दर्शकों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए प्राणि उद्यान प्रशासन द्वारा चिल्ड्रेन पार्क में नये झूले लगाने हेतु प्रस्ताव तैयार कर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग को प्रेषित करते हुए बच्चों हेतु नये झूले लगाने का अनुरोध किया गया। प्राणि उद्यान प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास करने के उपरान्त पर्यटन विभाग द्वारा ईको पर्यटन विकास कार्य के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लि० द्वारा चिल्ड्रेन पार्क में बच्चों के स्वस्थ एवं सुरक्षित मनोरंजन हेतु नये, मजबूत, आकर्षक एवं आधुनिक झूले लगाये जाने का कार्य प्रगति पर है। प्राणि उद्यान का भ्रमण करने आने वाले बाल दर्शक झूले लगने पर स्वस्थ एवं सुरक्षित मनोरंजन कर सकेंगे।