नौ दिवसीय प्रदर्शनी 25 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चलेगी
लखनऊ। नवरात्रि और दशहरा के शुभ अवसर पर न्यू क्राफ्ट सिल्क इंडिया द्वारा कैसरबाग सफेद बारादरी में आयोजित स्पेशल पार्टी वियर परिधानों की प्रदर्शनी का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया। यह नौ दिवसीय प्रदर्शनी 25 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चलेगी।
कार्यक्रम के दौरान आयोजक मानस आचार्य और जावेद मकसूद ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। श्री पाठक ने विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन कर परिधानों व हैंडलूम उत्पादों की जानकारी ली। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहीं महिलाओं को उपमुख्यमंत्री ने सम्मानित भी किया। मीडिया से बातचीत में श्री पाठक ने कहा, त्यौहारों के मौके पर एक ही छत के नीचे महिलाओं के लिए विविध परिधानों की उपलब्धता सराहनीय पहल है। बुनकरों को मेरा हार्दिक बधाई संदेश है। हमें स्वदेशी को बढ़ावा देना चाहिए।
प्रदर्शनी में 100% शुद्ध प्राकृतिक रेशों रेशमी, कपास और लिनन से बने परिधान शामिल हैं। यहां बनारसी, तस्सर, कांथा, गढ़वाल, चंदेरी, महेश्वरी, कोटा, जयपुर बगरू प्रिंट्स, बेंगलुरु क्रेप सिल्क्स, कलमकारी, कांचीपुरम, पोचमपल्ली इक्कत, वेंकटगिरी, नारायणपेट, उप्पादा जामधानी, पैठानी, कोलकाता बुटीक, चंपा कोसा साड़ियां और विभिन्न कॉटन ड्रेस मटेरियल व लाइफस्टाइल गारमेंट्स आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। विभिन्न राज्यों से आए बुनकरों के उत्पाद इस प्रदर्शनी में अपने आप में अनूठी पहचान रखते हैं और लखनऊवासियों को किफायती दामों पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।