लखनऊ और यूपी के कई कलाकारों ने परफॉर्म किया
लखनऊ। अवध शिल्पग्राम, लखनऊ प्रगति इवेंट द्वारा 30 नवंबर तक चलने वाले शानदार आयोजन में देश के कई राज्यों के उत्पाद अपने प्रचार प्रसार और बिक्री के लिए आपका इंतजार कर रहे हैं पिछले दिनों जी सर से आपका इसने और प्यार अवध महोत्सव को मिला है प्रगति इवेंट परिवार से बहुत अभिभूत है हमारा प्रयास है कि यहां की जनता को सबसे किफायती दर पर जरूर का हर सामान झूला मस्ती फूड जोन सब कुछ उपलब्ध कारण सांस्कृतिक मंच से प्रतिदिन निशुल्क कलाकारों की प्रस्तुतियां से लोक कला लोक संस्कृति को बढ़ावा मिलता रहे यह प्रगति जीवन का सदैव प्रयास रहा है। सबरंग फाउंडेशन के सौजन्य से सबरंग नाइट का आयोजन 9वां लक्ष्मनपुर अवध महोत्सव शॉपिंग कार्निवल -2025 में आज शाम 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक कराओके लाइव सिंगिंग का परफॉर्म किया गया, जिसमें लखनऊ और यूपी के कई कलाकारों ने परफॉर्म किया। रितेश त्रिपाठी, अभिषेक, प्रकाश खन्ना, सुनील कुमार, सुशील सिंह, हिमांशु शुक्ला , अतुल त्रिपाठी, हरिशंकर और कुछ मेहमान कलाकार पंकज पांडे, पूजा शुक्ला, दीपक गिरी सभी ने नए-पुराने गीतों से सभी का मन मोह लिया, मानसी आराध्या काव्या नहीं कृतिका और पीहू ने शानदार प्रस्तुतियां देकर खूब ताली बटोरी। प्रगति इवेंट की तरफ से सबरंग फाउंडेशन के महामन्त्री श्री हरि शंकर श्रीवास्तव को प्रगति सम्मान संस्था के उपाध्यक्ष एनबी सिंह ने सम्मानित किया तथा सभी कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका गौरव बढ़ाया ।





