लखनऊ। लोक परमार्थ सेवा समिति के तत्वधान में गोमती नगर के क्लासियो कलेक्शन में अभिनेता और प्रसिद्ध पार्श्व गायक अरुण बक्शी को नरेंद्र चंचल अवार्ड से स्मानित किया गया। इस धार्मिक आयोजन के अंतर्गत सबसे पहले सामूहिक हरिनाम कीर्तन हुआ। इस अवसर पर लेखक निर्देशक रवि भाटिया ने बताया कि अरुण बक्शी ने कई फिल्मों में अभिनय के साथ साथ 332 गाने भी गाए है।
अरुण बक्शी को सम्राट नरेंद्र चंचल अवार्ड चार भागों में दिया। पहले भाग में शाल दूसरे भाग में राधे-राधे का पटका तीसरे भाग में पगड़ी चौथे भाग में प्रमाणपत्र दिया गया। इस अवसर पर अरुण बक्शी ने अपनी माता जी द्वारा रचित चिंता के ऊपर रचित सुंदर भजन सुनाया जिसे सुनकर उपस्थित लोग अपने आंसू न रोक सके और सभी भाव विभोर हो गए। ज्ञात हो कि अरुण बक्शी इस समय बोलो हर हर शंभू फिल्म की शूटिंग के लिए लखनऊ में है और उन्होंने इस फिल्म में अभिनय के साथ साथ एक गाना भी गाया है। आज के इस कार्यक्रम में वरिष्ठ रंगकर्मी डा. अनिल रस्तोगी के अलावा सुधा रस्तोगी लेखक निर्देशक रवि भाटिया वरिष्ठ पत्रकार राधे श्याम दीक्षित वरिष्ठ पत्रकार अशोक मिश्रा मनीष साहू एडवोकेट बोलो हर हर शंभू के निमार्ता योगेश त्रिपाठी इस फिल्म के मुख्य कलाकार विशाल सिंह अमृता पाल गोकुल भाई मिठाई वाला सौरभ कटियारादी शामिल थे।