उर्दू अकादमी गोमती नगर सभागार में हुआ आयोजन
लखनऊ। उर्दू अकादमी गोमती नगर सभागार में बाबू हरदयाल श्रीवास्तव सम्मान का आयोजन किया गया। इस वर्ष का बाबू हरगोविंद दयाल श्रीवास्तव सम्मान नागेंद्र मोहन जी व वीरेश्वर नाथ को प्रदान किया गया बाबू महेश चंद्र सम्मान उमा शंकर श्रीवास्तव को प्रदान किया गया विशिष्ट कार्य करने वाले युवा अधिवक्ताओं के क्रम में जया श्रीवास्तव, तुषार भूषण व वैभव को बाबू आर. पी. श्रीवास्तव गीरिश बाबू सम्मान प्रदान किया गया। संरक्षक प्रशांत चंद्रा ने न्यायमूर्ति अनिल कुमार, न्यायमूर्ति सुधीर सक्सेना, न्यायमूर्ति राकेश श्रीवास्तव तथा न्यायमूर्ति राघवेंद्र कुमार का शॉल व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। उक्त अवसर पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।