विश्वनाथ मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा आज से, निकली कलश यात्रा
लखनऊ। बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से महिला सत्संग मण्डल द्वारा विश्वनाथ मन्दिर के 34वें स्थापना दिवस के मौके पर श्रीरामलीला पार्क सेक्टर-ए सीतापुर रोड योजना कालोनी में 27 नवम्बर से शुरू होने वाले श्रीमद् भागवत कथा की पूर्व संध्या पर बुधवार को कलश यात्रा निकाली गयी। मन्दिर परिसर से शुरू हुई कलश यात्रा सर्वेश्वरनाथ मन्दिर, राम-राम बैंक चौराहा, महादेव होटल चौराहा, सेक्टर-ए सीतापुर रोड योजना कालोनी व पल्टन छावनी सहित विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए वापस विश्वनाथ मन्दिर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई।
कलश यात्रा में सिर पर मंगल कलश रखे महिलायें शंखनाद, ढोल नगाड़ों की धुन पर भजन-कीर्तन व भगवान के जयकारे लगाते हुये चल रही थी। वहीं जय सियाराम जय जय सियाराम…, डूबतो को बचा लेने वाले मेरी नैया है तेरे हवाले… व आओ यशुमति के ललनवा मोरे हृदय अंगनवा…, जैसे संकीर्तन से माहौल भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा में पं. गोविंद मिश्रा, पं. सुमेश मिश्रा, कमलेश दुबे, मीरा पाण्डेय, नीलम पाण्डेय, कौशल किशोर पाण्डेय, वरुण श्याम पाण्डेय, मनोज दुबे, शाश्वत पाठक, आशीष श्रीवास्तव, गोल्डी, आशा मिश्रा, सावित्री सिंह, सपना शुक्ला, प्रवीण शुक्ला, शम्भू शरण वर्मा सहित काफी संख्या में भक्तगण मौजूद थे।
महिला सत्संग मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती कमलेश दुबे ने बताया कि 27 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से सांय 3 बजे तक कथा व्यास आचार्य पं. गोविंद मिश्रा कथा सुनायेंगे और सांय 6 बजे से 9 बजे तक वृंदावन के कलाकार रासलीला प्रस्तुत करेंगे। 4 दिसम्बर को पूणार्हुति व विशाल भण्डारे के साथ श्रीमद् भागवत कथा का समापन होगा।





