लखनऊ। प्रसपा नेता एहसान खान ने अपील की है कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर दलितों पिछड़ों और मुसलमानों को संविधान में दिए गए हक को याद करते हुए दलित पिछड़े विशेष तौर पर मुसलमान आज उन्हें याद करते हुये उनका परिनिर्वाण दिवस हर्ष और उल्लास के साथ लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने घरों में मनाए और हर मुसलमान जो सक्षम हैं कम से कम 5 जरूरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध कराएं। तथा मरीजों को फल और दवा प्रशासन के माध्यम से भिजवाए।
मंगलवार 14 अप्रैल को आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस है। इस मौके पर खान ने कहा कि आंबेडकर ने धार्मिक स्वतंत्रता ही नहीं वोट का भी हक तमाम धर्मों के साथ हम मुसलमानों को भी संवैधानिक तरीके से दिया। मगर अफसोस हमने बाबा साहब के द्वारा दिए गए वोट के अधिकार की कीमत आज तक नहीं समझी एक भी इनको कभी उनको वोट देते रहे।
उन्होंने कहा कि एक आज का समय जब मुसलमानों के वजूद पर ही खतरा मंडराने लगा, मुसलमान अलग-थलग पड़ गया, तो दूसरा दलित का बेटा भीम आर्मी चीफ आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण खुलकर का सीएए, एनआरसी व एनआरपी को लेकर मुसलमानों के साथ खड़े हो गए।