बांदा जेल में मुख्तार को नहीं मिलेगी वीआईपी सुविधा

लखनऊ। पंजाब के रोपड़ जिले के रूपनगर जेल से उत्तर प्रदेश की बांदा जेल शिफ्ट हो रहे बहुजन समाज पार्टी के विधायक बाहुबली मुख्तार अंसारी को जेल में आम कैदी की तरह रखा जायेगा। उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री जय कुमार जैकी ने बांदा जेल में मुख्तार अंसारी को शिफ्ट करने की तैयारी पर बताया कि बांदा जेल में सुरक्षा व्यवस्था काफी मुस्तैद कर दी गयी है।

जैकी ने बताया कि बांदा जेल की बैरक में विभाग ने विधायक मुख्तार अंसारी की सुरक्षा के इंतजाम काफी सख्त कर दिये हैं। बांदा जेल बैरक में हर तरफ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। जेल में मुख्तार अंसारी को आम बंदी की तरह रखा जायेगा। उनको किसी भी प्रकार की कोई वीआईपी सुविधा नहीं दी जायेगी। मुख्तार अंसारी को बांदा में जेल नियमों के हिसाब से रहना होगा। उन्होंने कहा कि वहां पर मुख्तार की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल निराधार हैं। वहां की सुरक्षा व्यवस्था काफी मुस्तैद है। वैसे भी लम्बे समय तक मुख्तार अंसारी वहां बंद रहे हैं।

अयोध्या से भारतीय जनता पार्टी के सांसद लल्लू सिंह ने मुख़्तार अंसारी मामले पर कहा कि उनके अपराधों के मामले में कानून अपनी प्रक्रिया पूरी कर रहा है। योगी आदित्यनाथ सरकार अब किसी भी माफिया को छोड़ने वाली नहीं है। मुख्तार अंसारी के बुधवार तड़के बांदा जेल में पहुंचने की संभावना है। रूपनगर जेल से उत्तर प्रदेश पुलिस का करीब सौ सदस्यीय दल मंगलवार दिन में करीब दो बजे मुख्तार अंसारी को एंबुलेंस में लेकर निकला है। एंबुलेंस में डाक्टर्स के साथ मेडिकल स्टाफ भी मौजूद है। मऊ से बहुजन समाज पार्टी के विधायक मुख्तार अंसारी के अपराधों की फाइल काफी मोटी है।

मुख्तार के खिलाफ 27 अभीयोग के रिकार्ड गायब : मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ सीबीसीआईडी की ओर से पंजीकृत कराये गये 27 अभियोग के रिकार्ड गायब हो गये हैं। वहीं, फर्जी दस्तावेजों पर लिए गये कुछ शस्त्र लाइसेंस भी गायब कर दिये गये हैं, जो पुलिस के लिए सिर दर्द बन गया है। इसकी जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

पिता की हत्या में बेटे को आजीवन कारावास

गोंडा । जिले में एक अदालत ने करीब साढ़े चार साल पूर्व कुल्हाड़ी मारकर पिता की हत्या करने के मामले में बेटे को...

नेपाल : सेना ने सुरक्षा की कमान संभाली, लोगों को घरों में ही रहने के दिए निर्देश

काठमांडू । नेपाल की सेना ने विरोध प्रदर्शन की आड़ में संभावित हिंसा को रोकने के लिए बुधवार को देशव्यापी प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर...

फ्रांस में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प, 200 गिरफ्तार

पेरिस। फ्रांस में प्रधानमंत्री फ्रांस्वा बायरू की सरकार गिरने के एक दिन बाद राजधानी पेरिस और अन्य स्थानों पर प्रदर्शनकारियों ने सड़कें अवरुद्ध कर...