लखनऊ। कहते हैं कि दुनिया में सबसे खूबसूरत और प्यारा रिश्ता कोई होता है तो वह मां और बच्चे का रिश्ता होता है। मां और बच्चे का रिश्ता अटूट होता है। मां बच्चे को बिना किसी शर्त और स्वार्थ के प्यार करती है। वह हमें बिना किसी स्वार्थ के अपने कोख में नौ महीने तक रखती हैं, इसके बाद जब हम इस दुनिया में आते हैं तो वह हमें खूब सारा प्यार और दुलार देती है। वह बच्चों का पालन पोषण करके उन्हें इस काबिल बनाती है जिससे वह इस दुनिया में जी सकें।
मदर्स डे का यह स्पेशल दिन हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस साल यह दिन 12 मई को सेलिब्रेट किया जाएगा। मां के त्याग और बलिदान को याद करने और उन्हें सम्मान देने के लिए मदर्स डे मनाया जाता है। इस दिन हर कोई अपनी मां को सम्मान देता है और अपने प्रेम को प्रदर्शित करने के लिए उन्हें स्पेशल गिफ्ट भी देता है। मां को आखिर वक्त में भी अपने बच्चों का ख्याल और परवाह रहती है।
मां ही मेरी सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम है

लखनऊ। हम सभी का अपनी मां के साथ एक खास रिश्ता होता है और जब हम अपनी मां की आंखों में देखते हैं, तो हमें एहसास होता है कि वो इस धरती का सबसे पवित्र प्यार है। मदर्स डे के मौके पर कलाकारों ने अपनी-अपनी मांओं को याद किया और अपनी मां से जुड़ीं उन खास यादों के बारे में बताया। रिया ने कहा, मुझे नहीं लगता कि मैं अपनी मां के साथ अपने रिश्ते को बयां कर सकता हूं। वो मेरी सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम रही हैं और मुझे खुशी है कि मैं कुछ अपने और कुछ उनके सपने पूरे कर सका। मेरी ख्वाहिश है कि मैं जीवन भर उनके सभी सपनों को पूरा करता रहूं। जब मैं शूटिंग नहीं कर रहा होता हूं, तो उनके साथ वक्त बिताता हूं। मैं हर मां को मदर्स डे की शुभकामनाएं देना चाहती हूं, आप दुनिया की हर खुशी और प्यार की हकदार हैं। रिया ने कहा, जब मैं एक छोटी बच्ची थी, तब से मेरी मां ने मुझे हमेशा आजादी की भावना सिखाई है, जिसने मुझे आज के जमाने की एक आत्मनिर्भर और सशक्त महिला बनाया। हम इस साल नहीं मिलेंगे, इसलिए मैं उन्हें प्यार और अच्छी सेहत की कामना के साथ केक, और उनके पसंदीदा फूल भेजूंगी।
मेरी मां मेरी वंडर वुमन:
संजय गगनानी ने कहा, अपनी पूरी जिंदगी में, मेरी मां मेरी वंडर वुमन रही हैं क्योंकि वो उन सबसे मजबूत महिलाओं में से एक हैं, जिन्हें मैं जानता हूं। मेरी मां ने हमेशा मेरा साथ दिया है और मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत त्याग किया है। मां किसी भी बच्चे के लिए वरदान होती है। उन्हें अपने जीवन के हर दिन का जश्न मनाना चाहिए। मैं इस मदर्स डे को अपनी मां के साथ मनाऊंगा और उनके साथ काफी समय बिताऊंगा।
मेरे हर उतार-चढ़ाव में हमेशा मेरे साथ रहीं:

ऐश्वर्या खरे ने कहा, मां वो होती है, जो दूसरों की जगह ले सकती है, लेकिन उनकी जगह कोई नहीं ले सकता। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे अपने जीवन में ऐसी सपोर्टिव मां मिलीं। वो मेरे हर उतार-चढ़ाव में हमेशा मेरे साथ रहती हैं। मुझे उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना और उनके हाथ का बना स्वादिष्ट खाना सबसे ज्यादा पसंद है। मेरी मां बड़ी खुशमिजाज इंसान हैं, और वो मेरी जिंदगी के सबसे सकारात्मक व्यक्तित्वों में से एक हैं। मदर्स डे के मौके पर, मैं उन्हें सरप्राइज देने की योजना बना रही हूं और मुझे उम्मीद है कि वो इसे पसंद करेंगी।
मां बच्चे से बिना शर्त प्यार करती है:
टीना फिलिप ने कहा, मेरा मानना है कि एक मां अपने बच्चे से बिना शर्त प्यार करती है और दुनिया में कुछ भी उसे हरा नहीं सकता। मुझे अपनी मां से सबसे अच्छी सलाह ये मिली है कि आप तब तक नहीं हारते, जब तक आपका हौसला नहीं हारता। मेरी मां यूके के एक स्कूल में विज्ञान विभाग की प्रमुख हैं, और यह सोचकर आश्चर्य होता है कि वो अपने करियर और घर को इतनी खूबसूरती से कैसे संभालती हैं। वो मेरी हीरो हैं और मैं वाकई उनसे प्रेरित हूं। बचपन से, मैंने उन्हें मुस्कराते हुए सारे काम संभालते देखा है।
शब्दों में बयां नहीं कर सकता:

आशीष भारद्वाज बताते हैं, जिं़दगी किसी मैनुअल के साथ नहीं आती है, यह केवल एक मां के साथ आती है। मेरा मानना है कि लड़कियों के बजाय लड़के अपनी मां के ज्यादा करीब होते हैं और वे उनके साथ ज्यादा एक्सप्रेसिव होते हैं। मैं अपनी मां के लिए जो महसूस करता हूं, उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मैं बस उन्हें ये शुभकामनाएं देना चाहता हूं उस सबसे खूबसूरत, दयालु और प्यार करने वाले इंसान को हैप्पी मदर्स डे, जिन्हें मैं जानता हूं। आई लव यू मॉम इतना निस्वार्थ होने के लिए आपका शुक्रिया।
मैं और मेरी मां सबसे अच्छे दोस्त हैं:

निहारिका रॉय ने कहा, मैं और मेरी मां सबसे अच्छे दोस्त हैं। वो मेरी जिं़दगी की छोटी से छोटी बात जानती हैं और हमेशा मेरा साथ देती हैं, इसलिए वो मेरे लिए बहुत खास हैं। असल में मेरी मां मेरे सभी शूट के लिए मेरे साथ सफर करती हैं और हम काफी समय साथ रहते हैं। उन्होंने मेरे हर फैसले में मेरा बहुत साथ दिया है और हमेशा सही काम करने के लिए मेरा मार्गदर्शन किया है। मैं बताना चाहूंगी कि उन्होंने मुझे भी बहुत आत्मनिर्भर बना दिया है। वैसे तो हर दिन मदर्स डे होता है, क्योंकि एक मां वाकई हर बच्चे के लिए वरदान होती है। मैं सभी मांओं को मदर्स डे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हूं।