फैजाबाद। कहते हैं कि घर के दामाद को लोग अपनी पलकों पर बिठा कर रखते हैं, घर की बेटी का आजीवन साथ निभाने वाले दामाद को घर के बेटे से ज्यादा सम्मान मिलता हैै। घर में जब दामाद आने वाले हो तो हर कोई हंसी खुशी तैयारियां करता है। लेकिन फैजाबाद में एक ऐसा शर्मनाक मामला सामने आया है जिसने सास और दामाद के रिश्ते की दर्दनाक कहानी बयान कर दी है।
बेहद चौंकाने वाली यह घटना है
आलम यह है कि घर के दामाद से ही सास और विवाहित पत्नी इतने खौफ में है कि उन्होंने अपना घर छोड़ कर कहीं छुप जाने में अपनी भलाई समझी है और मां बेटी भूमिगत हो गई है। बेहद चौंकाने वाली यह घटना है फैजाबाद के ग्रामीण क्षेत्र हैदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा धमहार मजरे चोपई राम का पुरवा की, जहां पर रहने वाले यमुना प्रसाद की बेटी लवली कुछ दिनों पहले अपने ससुराल सुल्तानपुर से नाराज होकर मायके चली आई। जिसके बाद 25 सितंबर को लवली का पति संजय पांडे बेहद गुस्से में अपने ससुराल पहुंचा और उसने पहले तो अपनी पत्नी के लिए अपशब्दों का प्रयोग कर डंडा उठाकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। वहीं जब बेटी की पिटाई होते देख मां उसे बचाने पहुंची तो इस कलयुगी दामाद ने अपनी सास को भी बुरी तरह से पीटा।
पुलिस ने आरोपी दामाद के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
पुलिस ने आरोपी दामाद के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा लापता महिला और बेटी की तलाश कर रही पुलिस आलम यह हो गया कि दोनों मरणासन्न हो गई और स्थानीय लोगों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची डायल हंड्रेड की पुलिस ने मां बेटी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाकर भर्ती करा दिया। जहां पर इलाज के दौरान ही मां बेटी कहां गायब हो गई इसका कुछ अता पता नहीं चल रहा है। वहीं इस प्रकरण में थाना हैदरगंज में आरोपी दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मां बेटी की तलाश कर रही है।