राज्य अतिथियों में सौ से ज्यादा विदेशियों का होगा शुमार, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

लखनऊ। डिफेंस एक्सपो में विदेशों से आ रहे सैन्य प्रतिनिधियों में सौ से ज्यादा ऐसे विदेशी अफसर होंगे जिन्हें राज्य अतिथि का दर्जा दिया जाएगा। सरकार इन्हें राज्य अतिथि के प्रोटोकाल में मिलने वाली सारी सुविधाएं मुहैया कराएगी।

रक्षा व विदेश मंत्रालय के स्तर से डिफेंस एक्सपो में आने वाले विदेशी अतिथियों की सूची मिलने के साथ ही प्रशासन इनको प्रोटोकाल के तहत राज्य अतिथि का दर्जा देने के साथ उनकी आवाभगत की तैयारी में जुट गया है। ऐसे अतिथियों को एयरपोर्ट पर रिसीव करने के साथ आयोजन स्थल तक ले जाने और उनके रुकने के बेहतर इंतजाम सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी दी गयी है।

विदेशी प्रतिनिधियों में अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, इजरायल यूएई, थाइलैंड, उत्तर व दक्षिण कोरिया संयुक्त अरब अमीरात, ईरान व इराक, ब्राजील, नेपाल, श्रीलंका, थाइलैंड, धाना, सूडान मैक्सिको, कतर, अफगानिस्तान सहित 54 देशों के आला प्रशासनिक व सैन्य अफसर शामिल होंगे। इस दौरान यह विदेशी प्रतिनिधिमंडल, देश की सैन्य ताकत देखने के साथ ही वैश्विक स्तर पर युद्ध सामग्री व साजो-सामान बनाने वाली देश-विदेश की हथियार बनाने वाली कंपनियों की प्रदर्शनी को देखेगा।

सेक्टर 15 वृंदावन योजना कार्यक्रम स्थल पर भारतीय सेना द्वारा जिन सैन्य हथियारों एवं उपकरणों को प्रदर्शित किया जायेगा उनमें टी-90, बीएमपी, सिमुलेटर फायरिंग रेंज, सरफेस माइन क्लीयरिंग सिस्टम, ब्रिज लेयर टैंक, फुल विड्थ माइन प्लाउ, 155 एमएम बोफोर्स एन्टी टैंक गाइडेड मिसाइल लांचर, कम्फ्लेग्ड मोटरसायकिल, चिता हेलीकॉप्टर, आर्म्ड रिकवरी व्हिकल, आकाश-सरफेस टू एयर मिसाइल, के-9 वज्र्र, अल्ट लाइट हॉवित्जर-एम777, तंगुस्का एडी सिस्टम, चिल्का एडी सिस्टम, पिनाका, इंन्द्र राडार, ऑल टेरेन व्हिकल, हाई मोबिलिटी व्हिकल, सर्वत्र बीआर, एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर अदि शामिल हैं।

डीआरडीओ के सैन्य हथियारों एवं उपकरणों में अर्जुन टैंक, मोडुलर ब्रिजिंग सिस्टम, एडवांस कार्बन कम्पोजिट मोडुलर ब्रिजिंग सिस्टम, व्हील्ड आर्म्ड प्लेटफार्म, काउन्टर माइन फलेल, मीडियम पावर रडार, रिमोटेडली आॅपरेटेड व्हिकल, एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम, अनएस्प्लोडेड आॅर्डनेन्स हैन्डलिंग रोबोट जबकि भारतीय वायु सेना का एमआई-17, चिनूक, तेजस एवं एएलएच शामिल होगें।

जिलाधिकारी के अनुसार विदेशी मेहमानों को स्वास्थ्य के लिए किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके भी व्यापक इंतजाम किए गए है। वृंदावन के आयोजन स्थल सेक्टर 15 के सभी प्रवेश द्वार के साथ ही प्रदर्शन स्थल व लाइव शो स्थल के समीप 40 एंबुलेंस की तैनाती रहेगी। इनमें से 20 एंबुलेंस एडवांस स्तर पर आपातकालीन चिकित्सा सुविधा के साथ वेंटिलेटर युक्त होगी। ऐसे में अगर किसी भी मेहमान को कोई दिक् कत होती है तो उसे तुरंत चिक्सिकीय सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।

आग से सुरक्षित रखेंगे 510 फायर फायटर्स

प्लाईबोर्ड और लकड़ियों से निर्मित हो रहे डिफेंस एक्सपो के पवेलियनों को आग से सुरक्षित रखने के लिए फायर ब्रिगेड के 510 फायर फायटर्स अत्याधुनिक उपकरणों से मुस्तैद रहेंगे।

डिफेंस एक्सपो जैसे भारी भरकम आयोजन में आग के खतरों से निपटने के लिये भी व्यापक इंतजाम किये गए हैं। चीफ फायर ऑफिसर के अनुसार पूरे आयोजन को पांच सेक्टर हेलीपैड, आयोजन स्थल सेक्टर 15 वृंदावन कॉलोनी, टेंट सिटी, इंदिरागांधी प्रतिष्ठान और रिवर फ्रंट में बांटा गया है।

जहां 510 फायर फाइटर्स 24 घंटे तैनात रहेंगे। इन सभी जगहों पर कुल मिलाकर 40 फायर टेंडर्स तैनात रहेंगी। आग लगने की दशा में यह आनन-फानन आग पर काबू कर लेंगे। इसके लिए इन स्थलों पर 3 सीएफओ, 5 फायर स्टेशन आॅफिसर, 20 फायर स्टेशन सेकेंड आॅफिसर, 70 लीडिंग फायरमैन, 90 ड्राइवर तथा 350 फायरमैन को डयूटी पर लगाया गया है।

RELATED ARTICLES

एकेटीयू के बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 24 से

वरिष्ठ संवाददाता लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) से संबद्ध संस्थानों के बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश कार्यक्रम सोमवार को जारी कर दिया...

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की बड़ी जीत

शिवेंद्र सिंह जीत के जश्न में डूबे कार्यकर्ता : बंगाल में नगर निकायों के बाद अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस...

प्रकृति का रौद्र रूप हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखण्ड एवं उत्तर प्रदेश में जल प्रलय

देश में बारिश का कहर जारी है। बारिश, भूस्खलन और बाढ़ के चलते यहां 20 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है।...