मासिक दुर्गा अष्टमी आज, भक्त करेंगे मां भवानी की पूजा

मार्गशीर्ष महीने की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत रखा जाता है
लखनऊ। सनातन धर्म में मासिक दुर्गाष्टमी का खास महत्व माना जाता है। हर महीने मार्गशीर्ष महीने की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत रखा जाता है। शुक्ल पक्ष की अष्टमी का दिन मां दुर्गा को समर्पित होता है। इस दिन विधिवत मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की जाती है। इस महीने 9 दिसम्बर को मासिक दुर्गाष्टमी का पावन पर्व मनाया जाएगा। इस दिन मां दुर्गा की पूजा करने से जीवन में चल रही दिक्कतें दूर हो सकती हैं। पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष महीने की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि दिसम्बर 08 को सुबह 09:44 मिनट पर प्रारंभ हो जाएगी। तिथि की समाप्ति दिसम्बर 09 को सुबह 08:02 मिनट तक रहेगी। उदया तिथि के अनुसार, 09 दिसंबर के दिन मासिक दुर्गाष्टमी व्रत रखा जाएगा।

मां दुर्गा पूजा-विधि
स्नान आदि कर मंदिर की साफ सफाई करें। माता दुर्गा का जलाभिषेक करें मां दुर्गा का पंचामृत सहित गंगाजल से अभिषेक करें। अब माता को लाल चंदन, सिंदूर, शृंगार का समान और लाल पुष्प अर्पित करें। मंदिर में घी का दीपक प्रज्वलित करें। पूरी श्रद्धा के साथ माता दुर्गा की आरती करें, माता को भोग लगाएं। अंत में क्षमा प्रार्थना करें।

RELATED ARTICLES

प्रदोष व्रत 13 को, भक्त करेंगे महादेव की पूजा-अर्चना

व्रत करने से साधक के सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती हैलखनऊ। दिसंबर महीने का प्रदोष का व्रत भोलेनाथ को समर्पित है। दिसंबर में...

गीता जयंती आज, रेवती नक्षत्र, वरियन व रवि योग का हो रहा निर्माण

लखनऊ। 11 दिसंबर बुधवार को मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की मोक्षदा एकादशी है। मोक्षदा एकादशी पर ही भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को महाभारत...

मोक्षदा एकादशी कल, विधि-विधान से होगी श्रीहरि की पूजा

मोक्षदा एकादशी को गीता जयंती भी कहा जाता हैलखनऊ। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को भगवान श्रीकृष्ण ने...

Latest Articles