नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा से लेकर छोटे पर्दे तक अपनी बेहतरीन अदाकारी से छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) हमेशा ही अपने बोल्ड अंदाज के कारण छाई रहती हैं. वह कभी अपने डांस, तो कभी अपनी एक्टिंग की वजह से फैंस के लिए चर्चा का विषय बनी रहती हैं. उन्होंने काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपने लिए खास पहचान बनाई है।
अपनी दिलकश और कातिलाना अदाओं से लोगों को मदहोश करने वाली मोनालिसा (Monalisa) अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया साइट्स पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर इंटरनेट का तापमान हाई कर देती हैं. फैंस भी मोनालिसा के लेटेस्ट पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं.
अब मोनालिसा एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह लाल रंग की साड़ी पहने नजर आ रही हैं और बेहद हसीन लग रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मोनालिसा ने अपने फैंस को भी अलर्ट कर दिया है।