गोमती नगर विशाल खंड स्थित जैन मंदिर
लखनऊ। गोमती नगर विशाल खंड स्थित जैन मंदिर में प्रथम तीर्थंकर देवाधिदेव 1008 भगवान श्री ऋषभदेव का मोक्ष कल्याणक महोत्सव शनिवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। प्रात:भगवान का अभिषेक, शांतिधारा एवं पूजा के बाद भक्तों ने निर्वाण लाडू चढाया।
मन्दिर के मंत्री आलोक जैन ने बताया कि आज माघ कृष्ण चतुर्दशी को भगवान कैलाश पर्वत से निर्वाण को प्राप्त हुए थे। भगवान ऋषभदेव का जन्म अयोध्या में हुआ था। उन्होंने न केवल धर्म की स्थापना की , बल्कि मानव सभ्यता को जीने की कला भी सिखाई, उन्हें युग प्रवर्तक कहा जाता है वे असि, मसि, कृषि के जनक थे। आगे चलकर उसी वंश में भगवान राम हुए। मुख्य शांति धारा विनय कपूर जैन एवं प्रकाश चंद जैन परिवार ने की इस अवसर पर मंत्री आलोक जैन, संदीप, पीयूष, लोकेश, नैवेद्य, पंडित पीयूष, अनीता, अर्चना, जूली, मोना, आरुषि,लता, अल्पना आदि उपस्थित रहे।





