नई दिल्ली। कॉमेडी के बेताज बादशाह कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में पिछले दिनों इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर रहे मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) और वीरेन्द्र सहवाग (Virender Sehwag) नज़र आए थे. इस दौरान शो में कपिल ने कॉमेडी के ऐसे चौके और छक्के लगाए कि दर्शक हंस-हंस कर क्लीन बोल्ड हो गए. जी हां, असल में शो के दौरान हुआ ही कुछ ऐसा जिसे जानने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक सकेंगे. शो में अपने चिरपरिचित अंदाज़ में कपिल ने सबसे पहला निशाना मोहम्मद कैफ पर लगाया।
कपिल ने शो के दौरान कैफ की एक पुरानी फोटो दर्शकों को दिखाई, यह तस्वीर साल 2018 की थी और इसमें कैफ एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के साथ एक सेल्फी लेते नज़र आ रहे थे. इस तस्वीर को दिखाने के बाद कपिल ने मोहम्मद कैफ को वो कमेंट दिखाए जो इस तस्वीर पर कुछ फैन्स ने किए थे. ऐसे ही एक कमेंट में किसी फैन ने लिखा था, ‘ऐश्वर्या जी ध्यान रखना…ये फील्डिंग में कुछ ज्यादा ही अच्छे हैं’।