नई दिल्ली। आप ने कहा है कि लड़ाकू विमान राफेल की खरीद मामले में केन्द्र सरकार की गलतबयानी का फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद द्वारा खुलासा किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी चुप्पी तोड़ कर या तो स्वयं स्पष्टीकरण दें या इस्तीफा दें। आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को कहा, ओलांद के खुलासे से राफेल सौदे में घोटाले की बात सामने आई है।
शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ रहा
इससे दुनिया के सामने देश को शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। राय ने कहा कि पिछले कई महीनों से आप सहित अन्य दल संसद एवं अन्य मंचों से राफेल खरीद सौदे में घोटाले की बात उठा रहे हैं। रक्षा मंत्री और भाजपा के नेता इस पर पर्दा डालने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा अब ओलांद के बयान के बाद प्रधानमंत्री मोदी पर दुनिया भर में सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में देश यह जानना चाहता है कि प्रधानमंत्री स्थिति को स्पष्ट क्यों नहीं कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री को इसका मुंहतोड़ जवाब दें
राय ने कहा, अगर ओलांद झूठ बोल रहे हैं, तो हमारे प्रधानमंत्री को इसका मुंहतोड़ जवाब देकर उनके झूठ का पर्दाफाश करना चाहिए और अगर ओलांद सच बोल रहे हैं तो हमारे प्रधानमंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि अब इन दोनों विकल्पों के बीच अब कोई अन्य रास्ता नहीं बचा है। राय ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार मोदी के विदेश दौरों का सच सामने आने से रोकने के लिए ही लोकपाल का गठन नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि आप राफेल सौदे की जांच संयुक्त संसदीय समिति को सौंपने की मांग करती है।