मां को जहर देने के आरोप में नाबालिग बेटी और उसका प्रेमी गिरफ्तार

रायबरेली। यूपी के रायबरेली जिले की डीह थाना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर उसकी नाबालिग बेटी और उसके प्रेमी को जहर देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार डीह थाना क्षेत्र के पूरे दीना मजरे गोंदवारा गांव की रहने वाली 16 वर्षीय एक किशोरी ने अपनी मां को चाय में जहर मिलाकर दे दिया। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस में दर्ज करायी गयी शिकायत के अनुसार गोंदवारा गांव निवासी संगीता को बृहस्पतिवार की शाम उसकी 16 वर्षीय बेटी ने चाय में जहर मिला कर दे दिया, इसके बाद महिला की हालत बिगड़ गई।

उन्होंने बताया कि इसकी सूचना उसके पति माईदीन को दी गयी और जब वह शहर से घर पहुंचा तो महिला को लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया गया और अब उसकी हालत खतरे से बाहर है।

महिला ने तहरीर में आरोप लगाया कि उसकी बेटी का गांव के ही हिमांशु यादव (18) से प्रेम प्रसंग चल रहा है और हिमांशु ने ही बेटी को पहले बहला फुसलाकर जहर दिलवा दिया।

संगीता ने कहा है कि उसे और उसके परिवार को जान का खतरा है। डीह थाने की पुलिस ने महिला की बेटी और उसके प्रेमी को पकड़ लिया है।

डीह थाना के प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह ने रविवार को बताया कि संगीता की तहरीर के आधार पर नाबालिग किशोरी और उसके प्रेमी हिमांशु के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 328 ((जहर देकर मारने की कोशिश) प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने विधिक प्रक्रिया पूरी कर शनिवार को किशोरी को बाल सुधार गृह और उसके प्रेमी को जेल भेज दिया है।

यह खबर पढ़े- तेजी से बदलते सामरिक माहौल को देखते हुए क्षमताओं को बढ़ाने की जरूरत : वायुसेना प्रमुख

RELATED ARTICLES

महाकुम्भ : पूर्वाेत्तर से 20 से अधिक संत महाकुम्भ में पहली बार करेंगे अमृत स्नान

महाकुंभ नगर. महाकुंभ में पहली बार पूर्वाेत्तर का शिविर लगाया गया है जिससे बड़ी संख्या में पूर्वाेत्तर के श्रद्धालु महाकुंभ का हिस्सा बन रहे...

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ लोग कर सकते हैं संगम में स्नान

महाकुंभ नगर. महाकुंभ 2025 में पिछले 17 दिनों में 15 करोड़ से अधिक लोग गंगा और संगम में स्नान कर चुके हैं तथा बुधवार...

रायबरेली : SUV और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में चार लोगों की मौत, महाकुम्भ जा रहे थे सभी

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के बदोखर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक एसयूवी और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में दो महिलाओं समेत चार...

Latest Articles