गुरुग्राम: अभिनेता और फिटनेस प्रमोटर मिलिंद सोमन को यहां एक दिसंबर को होने वाली मिलेनियम सिटी मैराथन के पांचवें सत्र का ब्रांड दूत बनाया गया है। एमसीएम और गुडग़ांव नगर निगम मिलकर जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए इसका आयोजन करेंगे। सोमन ने कहा, दौडऩा फिटनेस का सबसे अच्छा रूप है और मुझे इस मैराथन से जुड़कर काफी खुशी हो रही है। पहली बार इस मैराथन में बच्चों की दौड़ का वर्ग भी होगा जिसमें 12 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बच्चे पांच किलोमीटर दौड़ेंगे। मैराथन की वेबसाइट पर 15 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन होगा।