back to top

रिकेल्टन के तूफानी शतक से एमआई केपटाउन की दमदार वापसी, जॉबर्ग सुपर किंग्स 36 रन से पराजित

जोहानिसबर्ग। रेयान रिकेल्टन की नाबाद शतकीय पारी के दम पर एमआई केपटाउन ने एसए20 लीग में शानदार वापसी करते हुए शनिवार को वांडरर्स स्टेडियम में जॉबर्ग सुपर किंग्स को 36 रन से शिकस्त दी। इस जीत के साथ केपटाउन ने टूर्नामेंट में अपने अभियान को फिर से मजबूती दी।

रिकेल्टन ने 60 गेंदों पर नाबाद 113 रन की आक्रामक पारी खेली, जिसमें आठ चौके और नौ छक्के शामिल रहे। यह उनका लीग में दूसरा शतक रहा और इसके साथ ही वह एसए20 में दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी की भी बराबरी की।

पारी की शुरुआत में रिकेल्टन को रासी वान डर डुसेन का बेहतरीन साथ मिला। दोनों ने पहले विकेट के लिए 10.2 ओवर में 129 रन जोड़े। वान डर डुसेन ने 32 गेंदों पर 65 रन की तेज पारी खेली। हालांकि इसके बाद निकोलस पूरन और जैसन स्मिथ जैसे विस्फोटक बल्लेबाज रन गति बनाए रखने में सफल नहीं रहे, लेकिन रिकेल्टन ने एक छोर संभाले रखा।

रिकेल्टन ने नांद्रे बर्गर के एक ओवर में लगातार चौके और लंबा छक्का लगाकर 55 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। अंतिम ओवरों में उन्हें अफगानिस्तान के करीम जनत का अच्छा सहयोग मिला, जिन्होंने 11 गेंदों पर नाबाद 20 रन जोड़कर टीम को तीन विकेट पर 234 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

जवाब में जॉबर्ग सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान फाफ डु प्लेसिस चोट के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर सके, जिससे टीम को बड़ा झटका लगा। ओपनिंग के लिए भेजे गए माइकल पेपर एसए20 में अपने पहले ही मैच में प्रभावित नहीं कर सके और तीसरे ओवर में कगिसो रबाडा का शिकार बन गए।

रबाडा और जॉर्ज लिंडे ने पावरप्ले के दौरान मैथ्यू डी विलियर्स और वियान मुल्डर को भी पवेलियन भेजकर सुपर किंग्स के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया। इसके बाद जेम्स विंस और युवा बल्लेबाज डियान फॉरेस्टर ने चौथे विकेट के लिए 66 रन जोड़कर पारी को संभालने की कोशिश की।

जेम्स विंस ने 43 गेंदों पर 77 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल थे। उनके आउट होते ही दबाव पूरी तरह फॉरेस्टर पर आ गया। फॉरेस्टर ने 42 गेंदों पर नाबाद 80 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत के करीब नहीं पहुंचा सके।

एमआई केपटाउन की गेंदबाजी में जॉर्ज लिंडे और कगिसो रबाडा ने अहम भूमिका निभाई। दोनों ने दो-दो विकेट झटकते हुए रन गति पर लगाम लगाई और सुपर किंग्स की टीम को पांच विकेट पर 198 रन तक ही सीमित रखा। इस तरह रिकेल्टन के शतक और गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर एमआई केपटाउन ने मुकाबला अपने नाम कर लिया।

RELATED ARTICLES

सोमनाथ में शौर्य यात्रा का भव्य आयोजन, प्रधानमंत्री मोदी ने किया अवलोकन

सोमनाथ (गुजरात)। सोमनाथ मंदिर में रविवार को आयोजित सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के तहत निकाली गई शौर्य यात्रा में वीरता, परंपरा और सांस्कृतिक वैभव का...

स्वितोलिना ने शिनयू को हराकर आकलैंड में अपना 19वां डब्ल्यूटीए खिताब जीता

वेलिंग्टन (न्यूजीलैंड)। यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने रविवार को आकलैंड में खेले गए एएसबी क्लासिक में जीत के साथ करियर का 19वां डब्ल्यूटीए टूर...

सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण का विरोध करने वाली ताकतें अब भी सक्रिय, उन्हें हराना जरूरी: प्रधानमंत्री मोदी

सोमनाथ (गुजरात)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि आजादी के बाद गुजरात में सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण का विरोध करने वाली ताकतें...

सोमनाथ में शौर्य यात्रा का भव्य आयोजन, प्रधानमंत्री मोदी ने किया अवलोकन

सोमनाथ (गुजरात)। सोमनाथ मंदिर में रविवार को आयोजित सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के तहत निकाली गई शौर्य यात्रा में वीरता, परंपरा और सांस्कृतिक वैभव का...

स्वितोलिना ने शिनयू को हराकर आकलैंड में अपना 19वां डब्ल्यूटीए खिताब जीता

वेलिंग्टन (न्यूजीलैंड)। यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने रविवार को आकलैंड में खेले गए एएसबी क्लासिक में जीत के साथ करियर का 19वां डब्ल्यूटीए टूर...

प्रधानमंत्री मोदी ने किया ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ के तहत शौर्य यात्रा का नेतृत्व

सोमनाथ (गुजरात)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ‘शौर्य यात्रा’ का नेतृत्व किया। यह गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में सोमनाथ मंदिर की रक्षा...

सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण का विरोध करने वाली ताकतें अब भी सक्रिय, उन्हें हराना जरूरी: प्रधानमंत्री मोदी

सोमनाथ (गुजरात)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि आजादी के बाद गुजरात में सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण का विरोध करने वाली ताकतें...

ईरान में प्रदर्शन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 116 हुई : मानवाधिकार संस्था

दुबई । ईरान में राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहे। दो सप्ताह से जारी इन विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में...

मणिपुर में गोलीबारी की घटनाओं के संबंध में दो उग्रवादी गिरफ्तार

इंफाल।मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में दो दिन पहले हुई गोलीबारी की घटनाओं के संबंध में एक प्रतिबंधित संगठन के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार...