जोहानिसबर्ग। रेयान रिकेल्टन की नाबाद शतकीय पारी के दम पर एमआई केपटाउन ने एसए20 लीग में शानदार वापसी करते हुए शनिवार को वांडरर्स स्टेडियम में जॉबर्ग सुपर किंग्स को 36 रन से शिकस्त दी। इस जीत के साथ केपटाउन ने टूर्नामेंट में अपने अभियान को फिर से मजबूती दी।
रिकेल्टन ने 60 गेंदों पर नाबाद 113 रन की आक्रामक पारी खेली, जिसमें आठ चौके और नौ छक्के शामिल रहे। यह उनका लीग में दूसरा शतक रहा और इसके साथ ही वह एसए20 में दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी की भी बराबरी की।
पारी की शुरुआत में रिकेल्टन को रासी वान डर डुसेन का बेहतरीन साथ मिला। दोनों ने पहले विकेट के लिए 10.2 ओवर में 129 रन जोड़े। वान डर डुसेन ने 32 गेंदों पर 65 रन की तेज पारी खेली। हालांकि इसके बाद निकोलस पूरन और जैसन स्मिथ जैसे विस्फोटक बल्लेबाज रन गति बनाए रखने में सफल नहीं रहे, लेकिन रिकेल्टन ने एक छोर संभाले रखा।
रिकेल्टन ने नांद्रे बर्गर के एक ओवर में लगातार चौके और लंबा छक्का लगाकर 55 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। अंतिम ओवरों में उन्हें अफगानिस्तान के करीम जनत का अच्छा सहयोग मिला, जिन्होंने 11 गेंदों पर नाबाद 20 रन जोड़कर टीम को तीन विकेट पर 234 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में जॉबर्ग सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान फाफ डु प्लेसिस चोट के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर सके, जिससे टीम को बड़ा झटका लगा। ओपनिंग के लिए भेजे गए माइकल पेपर एसए20 में अपने पहले ही मैच में प्रभावित नहीं कर सके और तीसरे ओवर में कगिसो रबाडा का शिकार बन गए।
रबाडा और जॉर्ज लिंडे ने पावरप्ले के दौरान मैथ्यू डी विलियर्स और वियान मुल्डर को भी पवेलियन भेजकर सुपर किंग्स के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया। इसके बाद जेम्स विंस और युवा बल्लेबाज डियान फॉरेस्टर ने चौथे विकेट के लिए 66 रन जोड़कर पारी को संभालने की कोशिश की।
जेम्स विंस ने 43 गेंदों पर 77 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल थे। उनके आउट होते ही दबाव पूरी तरह फॉरेस्टर पर आ गया। फॉरेस्टर ने 42 गेंदों पर नाबाद 80 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत के करीब नहीं पहुंचा सके।
एमआई केपटाउन की गेंदबाजी में जॉर्ज लिंडे और कगिसो रबाडा ने अहम भूमिका निभाई। दोनों ने दो-दो विकेट झटकते हुए रन गति पर लगाम लगाई और सुपर किंग्स की टीम को पांच विकेट पर 198 रन तक ही सीमित रखा। इस तरह रिकेल्टन के शतक और गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर एमआई केपटाउन ने मुकाबला अपने नाम कर लिया।





