विश्व फार्मेसिस्ट दिवस पर अंगदान महादान पर अपने विचार रखे
प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी कलात्मकता और रचनात्मकता प्रदर्शित की
लखनऊ। किसी दुर्घटना या किसी बीमारी की वजह से यदि किसी व्यक्ति का अंग काम करना बन्द कर दे, तो आज के वक्त में अंग प्रत्यारोपण के जरिए वह व्यक्ति लम्बा जीवन जी सकता है, कुछ इन्ही बातों को रंगोंली और पोस्टर के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने उकेर कर अंग दान महा दान का संदेश दिया। फार्मासिस्ट स्ट्रेंथिंग हेल्थ सिस्टम्स अंगदान महादान विषयक कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सोमिल कुशवाहा, विशिष्ट अतिथि डॉ. धीरेन्द्र कुमार वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ. रजनीश सिंह, डॉ. धीरेन्द्र कुमार, रोहित भसीन, डॉ अमित किशोर श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
समारोह में अतिथियों ने विश्व फार्मेसिस्ट दिवस पर अंगदान महादान पर अपने विचार रखे। डॉ. अमित किशोर श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य शिक्षा में फार्मासिस्ट की भूमिका पर ध्यान केंद्रित किया। डॉ. रजनीश सिंह ने दवाइयों के साइड ईफेक्टस एवं नशीली दवाओं के दुरुपयोग को पहचानने और रोकने में फार्मासिस्टों की भूमिका पर बल दिया। इस अवसर पर डॉ रश्मि शर्मा, अल्का बोस, प्रियंका सिंह, नेहा साहू, अनुपम त्रिपाठी, नेहा सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस अवसर पर गौतम बुद्धा कॉलेज आॅफ फामेर्सी के छात्र-छात्राओं ने रंगोली, पोस्टर, निबंध, कार्ड मेकिंग, स्किट भाषण आदि प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी कलात्मकता और रचनात्मकता प्रदर्शित की। विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव ने दिया।