मायावती ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर साधा निशाना

नई दिल्ली। बसपा अध्यक्ष मायावती ने संशोधित नागरिकता क़ानून (सीएए) में पाकिस्तान के शोषित पीड़ित अल्पसंख्यकों के साथ मुस्लिमों को भी नागरिकता देने की पैरवी करते हुए इस मामले में सरकार के फ़ैसले पर प्रश्नचिह्न लगाया है।

मायावती ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, पाकिस्तानी मूल के गायक अदनान सामी को जब भाजपा सरकार नागरिकता एवं पद्मश्री से भी सम्मानित कर सकती है तो फिर जुल्म-ज्यादती के शिकार पाकिस्तानी मुसलमानों को वहाँ के हिन्दू, सिख, ईसाई आदि की तरह यहाँ सीएए के तहत पनाह क्यों नहीं दे सकती है? उन्होंने सीएए पर सरकार से पुनर्विचार करने का अनुरोध करते हुए कहा, अत: केन्द्र सीएए पर पुनर्विचार करे तो बेहतर होगा।

उल्लेखनीय है कि संसद के पिछले शीतकालीन सत्र में पारित किए गए सीएए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफग़़ानिस्तान में धार्मिक हिंसा के कारण भारत आए हिंदू सहित अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान किया गया है। इस क़ानून में मुस्लिमों को शामिल नहीं किए जाने का विपक्षी दल विरोध करते ही सरकार से सीएए को वापस लेने की माँग कर रहे है।

RELATED ARTICLES

अलीगढ़ में मुंडन समारोह के दौरान बदमाशों ने घर में घुसकर मेहमान की गोली मारकर की हत्या

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के बन्नादेवी थाना क्षेत्र में शनिवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक मुंडन समारोह के दौरान...

पाम सन्डे सेलिब्रेट के लिए इकट्ठा हुए लोगों पर रूस ने किया हमला, 20 लोगों की मौत

कीव. यूक्रेन के सूमी शहर में रूस के मिसाइल हमले में 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई। शहर के कार्यवाहक महापौर ने...

सितंबर 2023 के बाद से 8,60,000 अफगान नागरिकों ने पाकिस्तान छोड़ा

इस्लामाबाद। सितंबर 2023 के बाद से 8,60,000 से अधिक अफगान नागरिक पाकिस्तान छोड़ चुके हैं, जिनमें से पांच लाख से ज्यादा खैबर पख्तूनख्वा के...

Latest Articles