लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए बनाए गए सरकारी कोविड केन्द्रों में उचित साफ-सफाई नहीं होने पर शुक्रवार को चिंता जाहिर की।
मायावती ने ट्वीट में कहा कि कोविड-19 महामारी और उसके मद्देनजर लगे लॉकडाउन के कारण अपने घर वापस लौटे लाखों श्रमिक परिवारों की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब है और अब वे फिर से रोजी-रोटी के लिए इधर-उधर भटकने के लिए मजबूर हो रहे है जो कि बेहद गंभीर और चिन्ता की बात है।
उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा कि संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश में बनाए गए सरकारी कोविड केन्द्रों में से अधिकतर में उचित साफ-सफाई नहीं है और वहां का रख-रखाव भी ठीक नहीं है और कहीं वे बीमारी के नए केन्द्र न बन जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।