back to top

मैक्सवेल को भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला के आखिरी मैचों में खेलने की उम्मीद

मेलबर्न । आस्ट्रेलिया के स्टार आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को उम्मीद है कि वह भारत के खिलाफ आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के आखिरी मैचों तक पूरी फिटनेस हासिल कर लेंगे। मैक्सवेल ने अपनी दाहिनी कलाई की सर्जरी कराई है।

यह 36 वर्षीय खिलाड़ी माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले नेट सत्र के दौरान टीम के साथी मिशेल ओवेन का शॉट कलाई पर लगने से चोटिल हो गया था। उन्हें भारत के खिलाफ 29 और 31 अक्टूबर को होने वाले पहले दो टी-20 मैचों के लिए टीम में नहीं चुना गया है।

मैक्सवेल ने यहां एक कार्यक्रम के अवसर पर संवाददाताओं से कहा, मुझे लगता है कि पिछले सप्ताह सर्जरी कराने से मुझे भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज में खेलने की थोड़ी उम्मीद जगी है। इसके लिए मुझे जल्द से जल्द फिटनेस हासिल करनी होगी।

मैक्सवेल ने जल्द से जल्द फिटनेस हासिल करने के लिए सर्जरी का विकल्प चुना, ताकि वह भारत के साथ होने वाली सीरीज के अंतिम तीन मैचों के लिए उपलब्ध रह सकें। ये मैच होबार्ट (दो नवंबर), गोल्ड कोस्ट (छह नवंबर) और ब्रिस्बेन (आठ नवंबर) में खेले जाएंगे।

उन्होंने कहा, मैंने सर्जरी इसलिए करवाई क्योंकि मुझे दो विकल्प दिए गए थे या तो मैं भारत के खिलाफ श्रृंखला से हट जाऊं या उसमें खेलने के लिए अपनी उम्मीद कायम रखूं। मैंने सर्जरी का विकल्प चुना। इससे मेरी उस श्रृंखला में खेलने की उम्मीद बनी रहेगी।

इस ऑलराउंडर ने कहा, यदि ऐसा नहीं हुआ तो मैं बीबीएल के लिए पहले ही तैयार हो जाऊंगा और मुझे लगता है कि इससे मुझे शारीरिक तौर पर पूरी तरह से फिट रहने में मदद मिलेगी।

मैक्सवेल ने कहा कि बुधवार को उनकी कलाई से प्लास्टर हटा दिया गया था और अब वे कुछ समय तक उसे सुरक्षित रखने के लिए प्लास्टिक की पट्टी पहनेंगे, लेकिन उन्हें कलाई को फिर से हिलाने-डुलाने की पूरी छूट दे दी गई है।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने भविष्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह बहुत आगे के बारे में नहीं सोच रहे हैं।मैक्सवेल ने कहा, मैं इस समय सचमुच बीबीएल के पहले दौर के बारे में सोच रहा हूं।

मैक्सवेल ने कहा कि वह आगामी बिग बैश लीग (बीबीएल) को लेकर उत्साहित हैं, जहां वह मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी करेंगे। उन्होंने पूर्व भारतीय स्पिनर आर अश्विन के साथ अनुबंध को टूर्नामेंट के लिए बड़ी उपलब्धि बताया।

अश्विन ने सिडनी थंडर के साथ अनुबंध किया है और वह बीबीएल में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनेंगे। उन्होंने पूरा सत्र खेलने पर सहमति जताई है।

मैक्सवेल ने कहा, यह वाकई रोमांचक है। यह प्रतियोगिता के लिए बहुत अच्छा है। मुझे लगता है कि जब भी आपको विश्व स्तरीय सुपरस्टार मिलते हैं तो यह हमारे लिए बहुत बड़ा बोनस है। वह बेहद सफल खिलाड़ी रहे हैं। इससे हमारे युवा खिलाड़ियों को भी मदद मिलेगी।

RELATED ARTICLES

विदेशी धरती से सक्रिय अपराधियों को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति : अमित शाह

नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि आर्थिक अपराधियों, साइबर अपराधियों, आतंकवादी गतिविधियों में शामिल लोगों और अन्य...

ओलंपिक चैंपियन तैराक एरियन टिटमस ने संन्यास लिया

ब्रिस्बेन । ओलंपिक चैंपियन एरियार्न टिटमस ने तैराकी से संन्यास लेने की घोषणा की है, जिससे आॅस्ट्रेलियाई खेल प्रशंसक हैरान हैं। आस्ट्रेलिया की चार...

मणिपुर में 10 किलोग्राम ब्राउन शुगर मादक पदार्थ के साथ तीन गिरफ्तार

इम्फाल । मणिपुर के कांगपोकपी जिले में सुरक्षा बलों ने तीन संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करों को करीब 10 किलोग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार...

दीये, तोरण और सुगंधित मोमबत्ती ग्राहकों को कर रही आकर्षित

लखनऊ। दिवाली के चलते घर को सजाने के लिए बाजार में डिजाइनर दीये से लेकर रंग-बिरंगी सुगंध वाली मोमबत्तियों की काफी वैरायटी है। पूजा...

डिजिटल आतिशबाजी से जगमगायेगा आसमान

लखनऊ। आतिशबाजी के बिना दीपोत्सव की कल्पना करना बेमानी है। शुभता के प्रतीक श्री गणेश और समृद्धि की प्रतीक मां लक्ष्मी के पूजन के...

रमा एकादशी आज, भक्त करेंगे श्रीहरि की आराधना

लखनऊ। सनातन धर्म में कार्तिक माह का खास महत्व है। यह महीना जगत के पालनहार भगवान विष्णु और देवी मां लक्ष्मी को समर्पित होता...

महंत देव्यागिरि ने किया जी-जे एकेडमी आफ ड्रामेटिक आटर्स का उद्घाटन

नियमित ड्रामा कोर्स के साथ ही संचालित किए जाएंगे वरिष्ठजन ड्रामा क्लब और बाल संस्कारशाला लखनऊ। लखनऊ में निजी क्षेत्र में अपने तरह की प्रदेश...

नाट्य मंचन के जरिए बतायी जीवन की महत्ता

नाटक 'मरने के शॉर्टकट' का मंचनलखनऊ। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली के सहयोग से भारतोदय द्वारा महावीर सभागार, श्री महावीर प्रसाद महिला महाविद्द्यालय,...

हनुमत चित्रों को इंटरनेशनल बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में मिला स्थान

हनुमत चित्रों के विश्व कीर्तिमान के लिए मेयर सुषमा खर्कवाल ने किया विवेक पाण्डेय का अभिनंदन लखनऊ। लखनऊ की प्रथम नागरिक, मेयर सुषमा खर्कवाल ने...