मानस मंदिर डालीगंज में कन्यादान उत्सव सम्पन्न
लखनऊ। दूल्हा बन गया…, मेरे यार की शादी है…, तेरे द्वारे पर आई बारात.., के गीतों के बीच जब डालीगंज में सामूहिक विवाह के लिए पांच दूल्हों की बारात निकली तो हर कोई देखते रह गया। घोड़ी पर सजे धजे दूल्हे राजा के ऊपर लोग घरों से पुष्प वर्षा कर रहे थे। यह मौका था श्री राधा सखी सेवा परिवार समिति की ओर से आयोजित छठा कन्यादान उत्सव का आयोजन रविवार को मानस मंदिर डालीगंज में धूमधाम से संपन्न हुआ। समिति की अध्यक्ष व संस्थापिका सुषमा अग्रवाल ने बताया कि इस बार भी 5 कन्याओं का कल्याण मंडप विवाह संपन्न हुआ। विवाह से पूर्व प्रात: 11:00 बजे नयागंज डालीगंज से पाचों दूल्हे राजा बारात लेकर मानस मन्दिर पहुंचे। उसके बाद 11:30 बजे द्वारचार, 12: 30 बजे जयमाला, उसके बाद 4:30 बजे गोधूलि बेला में विवाह कार्यक्रम हुआ। फोक सिंगर दीपक सिंह जी ने विवाह में सुंदर गीतों से सभी को भाव विभोर कर दिया। शाम को भजन संध्या का कार्यक्रम से समापन हुआ। सभी जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए आध्यात्मिक पथ प्रदर्शक अर्पणा नेवटिया, विधायक डॉ नीरज बोरा, अनिल कुमार जैन, भारत भूषण गुप्ता, घनश्याम दास अग्रवाल, शिव बिहारी अग्रवाल, रविश अग्रवाल मौजूद रहे।
साथ मे राधा सखी सेवा परिवार की अंजलि बंसल, गीता गुप्ता, कविता, सुनीता अग्रवाल, उर्मिला अग्रवाल, निरुपमा, विधि बंसल, शीला सिंह ऊषा अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, कविता ,अलका रस्तोगी गीता जी आदि लोग मौजूद रहे। मंच संचालन अनुराग साहू ने किया।