गौरा को 16 शृंगार अर्पित कर सुहागिनों और कुंवारी लड़कियों ने रखा निर्जला व्रत
लखनऊ। भाद्रपद शुक्ल पक्ष तृतीया हरितालिका तीज के व्रत से पहले महिलाओं ने गुरुवार की देर रात कलेवा कर इस कठिन निर्जला व्रत की शुरूआत की। शुक्रवार को दिन भर निर्जल व्रत रहकर शिव परिवार का सामूहिक पूजन करने के साथ महिलायें शिव-गौरा से अखंड सौभाग्य की मंगलकामना कर पूजन किया। राजधानी में हरितालिका तीज का पर्व श्रद्धा से मनाया गया। व्रत रखकर सुहागिनों ने शिव-पार्वती की पूजा कर पति की लंबी आयु की प्रार्थना की। इस दौरान कुंवारी युवतियों ने मनवांछित वर की कामना की। बेलपत्र, धतूरा, फल और मिष्ठान चढ़ाकर महिलाओं ने रात में भजन कीर्तन किया। सुबह सूर्योदय ये पहले महिलाओं ने स्नान करके शिव-पार्वती का पूजन किया। निर्जला रखते हुए देर रात तक भजन कीर्तन किया गया। यह व्रत मंगलवार की सुबह सम्पन्न होगा। दानपुण्य पूजन के बाद प्रसाद ग्रहण किया जाएगा। इंदिरा नगर निवासी अनीता ने बताया कि वह घर के पास पार्क में सामूहिक व्रत पूजन और भजन कीर्तन करती हैं। चौक कटारी टोला के विश्वनाथ मंदिर में हरितालिका तीज पर इस बार जीवित सर्पों की झांकी के साथ झांकी के कई रूप नजर आए। राजा बाजार स्थित मंगलेश्वर मंदिर में समेत अन्य मंदिरों में भी झांकियां नजर आईंं। राजेंद्रनगर स्थित महाकाल मंदिर में सुबह से लेकर देर रात तक आयोजन हुआ। संयोजक अतुल मिश्रा ने बताया कि शाम को भांग व मेवे का श्रृंगार हुआ और आरती हुई। हरितालिका तीज व्रत के दौरान नदी की चिकनी मिटटी से बने शिवपरिवार की पूजा की गई। मां पार्वती.शिव परिवार को स्नान.अर्चन के बाद व्रती महिलाओं को उन्हें दूध, दही, घी, मधु, शर्करा और सफेद मिष्ठान युक्तभोग लगाकर यथायोग्य विभिन्न प्रकार के आभूषण और नव वस्त्र अर्पित किए। कथा श्रवण के बाद संध्या, मध्यरात्रि में विधि विधान से पूजन किया।
मनकामेश्वर में हुई पूजा अर्चना:
हरितालिका तीज पर महिलाओं ने शुक्रवार को जगह-जगह मंदिरों में पूजन अर्चन किया। मनकामेश्वर में भी सुहागिनों ने निराजल व्रत रखा। अखंड सौभाग्य के लिए देवाधिदेव महादेव और माता पार्वती की पूजा की। व्रती महिलाओं ने शाम को मंदिर में पुष्प, धूपदीप व नैवेद्य आदि से देवाधिदेव महादेव और माता पार्वती का पूजन किया। दोपहर बाद मंदिर परिसरों में दर्शन पूजन के लिए महिलाओं की भीड़ जुटने लगी।
नागेश्वर मंदिर में जिंदा सर्पों से हुआ शृंगार
हरतालिका तीज यानी कजली तीज पर कई मंदिरों में झांकियां सजायी गई। वहीं भगवान शिव व माता पार्वती का भव्य शृंगार हुआ। मशकगंज में नागेश्वर महादेव मंदिर में जिंदा सांपों से भोलेबाबा का शृंगार किया गया। वहीं मंदिर में भव्य झांकी सजायी गई। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष हरनंद अग्रवाल (हन्नी बाबू) ने बताया कि रात आरती के बाद बाबा के दर्शन शुरू हो गए। देर रात तक लोग यहां भक्तों की कतार लगी रही। वहीं राजेन्द्र नगर स्थित महाकाल मंदिर में बाबा का अर्धनारीश्वर के रूप में शृंगार किया गया।