सेंसेक्स की टॉप 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा, इन कंपनियों को हुआ लाभ

नयी दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह सामूहिक रूप से 1,07,366.05 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और आईसीआईसीआई बैंक को सबसे ज्यादा लाभ हुआ। बीएसई और एनएसई पर एक नवंबर को नव संवत 2081 की शुरुआत के मौके पर मुहूर्त कारोबार आयोजित किया गया। पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 321.83 अंक या 0.40 प्रतिशत के लाभ में रहा।

सप्ताह के दौरान जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का बाजार पूंजीकरण बढ़ा, वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल और इन्फोसिस के मूल्यांकन में गिरावट आई। समीक्षाधीन सप्ताह में भारतीय स्टेट बैंक का मूल्यांकन 36,100.09 करोड़ रुपये बढ़कर 7,32,755.93 करोड़ रुपये हो गया। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 25,775.58 करोड़ रुपये बढ़कर 9,10,686.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एलआईसी की बाजार हैसियत 16,887.74 करोड़ रुपये बढ़कर 5,88,509.41 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज की 15,393.45 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 18,12,120.05 करोड़ रुपये हो गई।

आईटीसी ने सप्ताह के दौरान 10,671.63 करोड़ रुपये जोड़े और इसका बाजार पूंजीकरण 6,13,662.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 2,537.56 करोड़ रुपये बढ़कर 5,96,408.50 करोड़ रुपये हो गया।इस रुख के उलट इन्फोसिस की बाजार हैसियत 38,054.43 करोड़ रुपये घटकर 7,31,442.18 करोड़ रुपये पर आ गई। भारती एयरटेल का मूल्यांकन 27,299.54 करोड़ रुपये घटकर 9,20,299.35 करोड़ रुपये रह गया। टीसीएस के मूल्यांकन में 26,231.13 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 14,41,952.60 करोड़ रुपये रहा। एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,662.78 करोड़ रुपये घटकर 13,26,076.65 करोड़ रुपये पर आ गया।

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलआईसी का स्थान रहा।

RELATED ARTICLES

मोबाइल यूजर्स के लिए खुशबरी, TRAI के नए नियम से इंटरनेट और SMS के लिए होगा अलग-अलग रिचार्ज

नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने मोबाइल सेवा उपभोक्ताओं के लिए टैरिफ नियमों में बड़ा बदलाव किया है। TRAI के निर्देशों के...

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया का 114वां स्थापना दिवस मनाया गया

लखनऊ। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आंचलिक कार्यालय, लखनऊ ने अपने 114 वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक विशेष समारोह का आयोजन किया. सेन्ट्रल...

निर्वस्त्र कर पीटा और चेहरे पर किया पेशाब… आहत किशोर ने की ख़ुदकुशी

बस्ती। यूपी के बस्ती जिले के कप्तानगंज इलाके में 17 वर्षीय एक किशोर ने दबंगों द्वारा कथित तौर पर पीटे जाने और उसके चेहरे...

Latest Articles