इंडिया लहराएगा हुनर का परचम’
लखनऊ। जे.पी.एस. स्टार 11 के तत्वावधान में आज से पार्टी पॉइंट 103 सेक्टर 6के वृंदावन योजना तेलीबाग, रायबरेली रोड, लखनऊ में आरम्भ हुए ‘इंडिया लहराएगा हुनर का परचम’ में नृत्यांगनाओं के नृत्य संग अनेक विभूतियां सम्मानित हुईं। कार्यक्रम का शुभारंभ रिद्धिमा कौशल ने गणेश वंदना पर भावपूर्ण नृत्य से कर विघ्न विनाशक गणेश जी के चरणों में अगाध श्रद्धा अर्पित की। इसी अनुशरण के क्रम में मानस्वी विनय ने चल तेरे इश्क में अनोखी वर्मा ने मेरे ढोलना सुन, आराध्या वर्मा ने उईमां उईमां गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। मन को मोह लेने वाली इस प्रस्तुति के उपरांत शिवांगी सिंह ने कथक के पारंपरिक स्वरूपों को प्रस्तुत कर दर्शकों की असंख्य तालियां बटोरीं।
इस अवसर पर अरविन्द सक्सेना ने फिल्म निमार्ता प्रदीप श्रीवास्तव, बॉलीवुड गायिका श्वेता श्रीवास्ताव, समाजसेवी-साहित्यकार जितेन्द्र सिंह, कथक नृत्यांगना नेहा वर्मा, ऋचा तिवारी, अनुराधा यादव, अंकिता बाजपेई, प्राची श्रीवास्तव, राय मणिपत्र, शैलेन्द्र सिंह और सुरेश रघुवंशी को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।