अमेरिकी संसद में नेतन्याहू के संबोधन का कई सांसदों ने किया बहिष्कार, विरोध में निकाला मार्च

वाशिंगटन। अमेरिकी संसद में बुधवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के संबोधन का कुछ शीर्ष सांसदों ने बहिष्कार किया। वहीं, हजारों लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए देश की राजधानी वाशिंगटन की ओर मार्च किया। नेतन्याहू ने अपने संबोधन के दौरान हमास के खिलाफ जंग में अमेरिका की ओर से दी जा रही मदद को बढ़ाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, अमेरिका और इजराइल को एक दूसरे के साथ खड़ा होना चाहिए।

नेतन्याहू ने कहा, जब हम एक साथ खड़े होते हैं तब सचमुच कुछ बड़ा होता है: हम जीतते हैं, वे हारते हैं। हालांकि डेमोक्रेटिक पार्टी के 50 से अधिक सांसदों और निर्दलीय सांसद बर्नी सैंडर्स ने नेतन्याहू के संबोधन का बहिष्कार किया। इस दौरान सबकी निगाहें उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की अनुपस्थिति पर रहीं, जो संसद के उच्च सदन सीनेट की सभापति हैं। बताया जाता है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के कारण वह सदन में उपस्थित नहीं हुईं। इसके अलावा, वाशिंगटन से डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद पैटी मरे ने संबोधन के दौरान उपस्थित रहने से इनकार कर दिया।

मिशिगन से डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद रशीदा तलैब ने भी संबोधन का बहिष्कार किया। तलैब का परिवार इजराइल से सटे वेस्ट बैंक में रहता है। रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस भी चुनाव प्रचार में व्यस्त होने का हवाला देकर नेतन्याहू के संबोधन के दौरान अनुपस्थित रहे। इस बीच, गाजा में जारी युद्ध में 39 हजार से अधिक लोगों की मौत से आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके अलावा, प्रदर्शनकारियों ने सात अक्टूबर को इजराइल पर हमले के बाद बंधक बनाए गए इजराइली और अमेरिकी बंधकों को छुड़ाने में नेतन्याहू की नाकामी की निंदा की। पुलिस ने अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन की ओर बढ़ रही प्रदर्शनकारियों की भीड़ को रोकने के लिए मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया।

RELATED ARTICLES

भारत को बराबरी चाहिए और इंग्लैंड को जीत की मुहर… ओवल टेस्ट में होगा फैसला

दोनों टीमें गुरुवार से ओवल में शुरू हो रहे 5वें और अंतिम टेस्ट मैच में एक दूसरे का आमना सामना करेंगी तो उनके बीच...

जडेजा टेस्ट में नंबर वन ऑलराउंडर, अभिषेक शर्मा टी20 रैंकिंग में पहली बार शीर्ष पर

दुबई । भारतीय हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक हरफनमौला के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है...

बुर्किना फासो के सैन्य अड्डे पर हमले में लगभग 50 सैनिकमारे गए

लागोस (नाइजीरिया)। पश्चिम अफ्रीकी देश बुर्किना फासो के उत्तरी क्षेत्र स्थित एक सैन्य अड्डे पर एक सशस्त्र समूह द्वारा किये गए हमले में लगभग...