राय उमा नाथ बली प्रेक्षागृह में हुआ आयोजन
लखनऊ। रविवार राय उमा नाथ बली प्रेक्षागृह में बच्चों , वृद्धों और विकलांगों को समर्पित संस्था विकास दृष्टि द्वारा आयोजित श्री शीतल प्रभा शुक्ल सम्मान समारोह एवम् कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया,उक्त अवसर प्रसिद्ध भजन सुर साधक किशोर चतुवेर्दी को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान एवम् उस्ताद गुलशन भारती, प्रसिद्ध मृदंगाचार्य समेत कई विभूतियों को मुख्य अथिति के रूप में पधारे उप मुख्य मंत्री श्री ब्रजेश पाठक द्वारा सम्मानित किया गया। इसके पश्चात लखनऊ एवं बाहर शहर से पधारे कई नामचीन कवियों द्वारा काव्य पाठ हुआ। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।