जल्द ही करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का उद्घाटन: मनोज सिन्हा

केंद्रीय संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने आज कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का परिचालन जल्द शुरू किया जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इसका उद्घाटन करेंगे।

सिन्हा ने आज लोकसभा में सुधीर गुप्ता के पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) का उद्घाटन जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे और इसकी तारीख दो-तीन दिन में घोषित कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पूरे देश में आईपीपीबी की 650 शाखाएं खोली जाएंगी और इसके। 55,000 एक्सेस प्वाइंट भी देशभर में होंगे जो बैंक की तरह ही काम करेंगे। इनमें।,30,000 ग्रामीण क्षेत्रों में होंगे।

खबरों के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक ने आईपीपीबी को परिचालन की स्वीकृति प्रदान कर दी है। एयरटेल और पेटीएम के बाद पेमेंट बैंक की अनुमति पाने वाली आईपीपीबी तीसरी संस्था है। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में सिन्हा ने कहा कि विभिन्न स्थानों पर डाकघरों के नये भवन बनाने के लिए निजी बिल्डरों से काम कराने की कोई योजना नहीं है। सरकार इस काम के लिए निजी बिल्डरों को लाभ पहुंचाने का उद्देश्य नहीं रखती है। इस तरह का कोई भी निर्माण कार्य पारदर्शी तरीके से किया जाएगा।

पासपोर्ट केंद्रों के संबंध में एक प्रश्न के उत्तर में संचार मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि किसी भी नागरिक को पासपोर्ट बनवाने के लिए 50 किलोमीटर से अधिक दूर नहीं जाना पड़े। इसी उद्देश्य से देश में 251 पासपोर्ट केंद्र संचालित किये जा रहे हैं। जिन लोकसभा क्षेत्रों में एक भी पासपोर्ट केंद्र नहीं है, वहां निकट भविष्य में कम से कम एक पासपोर्ट केंद्र जरूर बनाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

भारत पर बुरी नजर रखने वालों को मुंहतोड़ जवाब देना मेरी जिम्मेदारी, दिल्ली में बोले रक्षामंत्री

नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि सशस्त्र बलों के साथ मिलकर काम करना और भारत पर बुरी नजर रखने...

पहलगाम हमला : भारत के एक्शन के बाद अब पाकिस्तान ने भारतीय पोतों के लिए बंद किए अपने बंदरगाह

नयी दिल्ली। पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ नए दंडात्मक कदम उठाए जाने के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने...

Charadham Yatra : बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुले, चारधाम यात्रा पूर्ण रूप से शुरू

बदरीनाथ। उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित विश्वप्रसिद्ध बदरीनाथ मंदिर के कपाट छह माह बंद रहने के बाद रविवार सुबह फिर श्रद्धालुओं...

Latest Articles