जल्द ही करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का उद्घाटन: मनोज सिन्हा

केंद्रीय संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने आज कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का परिचालन जल्द शुरू किया जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इसका उद्घाटन करेंगे।

सिन्हा ने आज लोकसभा में सुधीर गुप्ता के पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) का उद्घाटन जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे और इसकी तारीख दो-तीन दिन में घोषित कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पूरे देश में आईपीपीबी की 650 शाखाएं खोली जाएंगी और इसके। 55,000 एक्सेस प्वाइंट भी देशभर में होंगे जो बैंक की तरह ही काम करेंगे। इनमें।,30,000 ग्रामीण क्षेत्रों में होंगे।

खबरों के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक ने आईपीपीबी को परिचालन की स्वीकृति प्रदान कर दी है। एयरटेल और पेटीएम के बाद पेमेंट बैंक की अनुमति पाने वाली आईपीपीबी तीसरी संस्था है। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में सिन्हा ने कहा कि विभिन्न स्थानों पर डाकघरों के नये भवन बनाने के लिए निजी बिल्डरों से काम कराने की कोई योजना नहीं है। सरकार इस काम के लिए निजी बिल्डरों को लाभ पहुंचाने का उद्देश्य नहीं रखती है। इस तरह का कोई भी निर्माण कार्य पारदर्शी तरीके से किया जाएगा।

पासपोर्ट केंद्रों के संबंध में एक प्रश्न के उत्तर में संचार मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि किसी भी नागरिक को पासपोर्ट बनवाने के लिए 50 किलोमीटर से अधिक दूर नहीं जाना पड़े। इसी उद्देश्य से देश में 251 पासपोर्ट केंद्र संचालित किये जा रहे हैं। जिन लोकसभा क्षेत्रों में एक भी पासपोर्ट केंद्र नहीं है, वहां निकट भविष्य में कम से कम एक पासपोर्ट केंद्र जरूर बनाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

मोहाली में ढही इमारत के मलबे से एक और व्यक्ति का शव बरामद

चंडीगढ़। पंजाब के मोहाली में इमारत ढहने की घटना के बाद मलबे से रविवार को एक और व्यक्ति का शव बरामद हुआ जिसके साथ...

अंगीठी से घर में लगी आग, बुजुर्ग व्यक्ति और उसकी दो पोतियों की मौत

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक झोपड़ी में आग लगने से 65 वर्षीय व्यक्ति और उसकी दो नाबालिग पोतियों की जलकर मौत...

पुरुषों को परेशान करने के लिए हो रहे रेप संबंधी कानून का गलत इस्तेमाल, इस मामले पर हाईकोर्ट ने की टिप्पणी

नयी दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक व्यक्ति के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी रद्द करते हुए कहा है कि बलात्कार महिलाओं के विरुद्ध सबसे जघन्य...

Latest Articles