फतेहपुर में व्यक्ति ने पत्नी, बेटी पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाई

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के ललौली कस्बे में एक व्यक्ति ने रविवार की रात अपनी पत्नी और बेटी पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। गंभीर रूप से झुलसी महिला की मौत हो गयी है जबकि बेटी की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है।
जाफरगंज के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि ललौली कस्बे में रविवार रात करीब दो बजे फूलचन्द्र ने अपनी पत्नी सुशीला (60) और बेटी गुड्डन (35) के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गयीं। घटना के समय मां-बेटी एक साथ सो रही थी। उन्होंने बताया कि सोमवार को कानपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान सुशीला की मौत हो गयी और उसकी बेटी गुड्डन का अभी इलाज चल रहा है। सीओ ने बताया कि छोटी बेटी की शादी में कुछ रिश्तेदारों के शामिल होने को लेकर उनके बीच कुछ विवाद हुआ था, जिससे नाराज होकर फूलचन्द्र ने इस घटना को अंजाम दिया। मिश्रा ने बताया कि आरोपी फूलचन्द्र फरार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

 

 

 

RELATED ARTICLES

ट्रंप के सकारात्मक रुख पर बोले पीएम मोदी- मैं बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं

न्यूयॉर्क/वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता के सफल निष्कर्ष...

राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे,कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

लखनऊ। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश पहुंचे। इस दौरान...

अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता की सफलता की उम्मीद से शेयर मार्केट में उछाल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यह कहे जाने के बाद कि उन्हें ‘विश्वास’ है कि भारत के साथ व्यापार वार्ता के ‘सफल समापन’ में...