प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे मालदीव, राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने किया भव्य स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी अपनी ब्रिटेन की अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद अपनी दो दिवसीय यात्रा पर मालदीव पहुँचे। प्रधानमंत्री मोदी का बच्चों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक नृत्य के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर मालदीव पहुंचने पर ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे गूंजे।

मालदीव पर पहुचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चे को दुलराते हुए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मालदीव के माले पहुँचे जहाँ राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू, देश के विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री और गृह सुरक्षा मंत्री ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी अपनी ब्रिटेन की अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद अपनी दो दिवसीय यात्रा पर मालदीव पहुँचे। प्रधानमंत्री मोदी का बच्चों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक नृत्य के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर मालदीव पहुंचने पर ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे गूंजे।

शुक्रवार को मालदीव पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते भारतीय समुदाय के लोग।

पीएम मोदी की मालदीव यात्रा को मुइज्जू के शासनकाल में दोनों देशों के बीच संबंधों में ठहराव आने के बाद एक महत्वपूर्ण मोड़ के रूप में देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री 26 जुलाई को मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। वह राष्ट्रपति मुइज्जू के साथ व्यापक वार्ता भी करेंगे और द्वीपीय राष्ट्र में भारत की सहायता से चलने वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

शुक्रवार को मालदीव पहुंचने पर स्वागत के लिए मौजूद बालिका से बातचीत करते प्रधानमंत्री मोदी व पास में खड़ेमालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ।

प्रधानमंत्री मोदी मालदीव के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर यहां आए हैं। प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत बच्चों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुति के साथ किया। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि प्रधानमंत्री की यह राजकीय यात्रा किसी शासनाध्यक्ष की पहली राजकीय यात्रा भी है, जिसकी मेजबानी राष्ट्रपति मुइज्जू नवंबर 2023 में पदभार ग्रहण करने के बाद से कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने करगिल के वीरों को श्रद्धांजलि दी

नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्ष 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ करगिल युद्ध में भारत की जीत सुनिश्चित करने के लिए सर्वोच्च...

कारगिल विजय दिवस पर सीएम योगी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बोले– देश उनकी कुर्बानी को कभी नहीं भूलेगा

लखनऊ। देश आज 26वां कारगिल विजय दिवस मना रहा है। वर्ष 1999 में भारतीय सेना ने दुर्गम बर्फीली चोटियों पर दुश्मन के कब्जे को...

सिंधू को हराने वाली 17 वर्षीय उन्नति हुड्डा क्वार्टर फाइनल में यामागुची से हारकर चाइना ओपन से हुई बाहर

चांग्झू (चीन)। भारत की उभरती बैडमिंटन स्टार उन्नति हुड्डा का चाइना ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट में शानदार सफर शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में जापान...