लखनऊ। समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. इमरान इदरीस ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सूची जारी की है। इसमें लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रनेता और समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष रहे महेंद्र कुमार यादव को प्रोन्नत करते हुए समाजवादी छात्रसभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नामित किया है। उनके साथियों और समर्थकों ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये जाने पर बधाई दी। महेन्द्र यादव ने कहा कि जिस तरह से संगठन ने मुझ पर विश्वास जताते हुए जिम्मेदारी सौंपी है, मैं उसे बाखूबी निभाने में कोर कसर नहीं छोड़ूंगा।