कबीर शांति मिशन में हुआ आयोजन
लखनऊ। गोमती नगर स्थित कबीर शांति मिशन में साहित्य त्रिवेणी पत्रिका के महाकुंभ विशेषांक का विमोचन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश अशोक कुमार चौधरी और कवि उदयभानु पाण्डेय ने विशेषांक को का संग्रहणीय अंक बताया। राजेश अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान समय में ऐसे विशेषांक की आवश्यकता है। जो सनातन संस्कृति और परम्परा का प्रसार करे। समारोह की अध्यक्षता कर रहे एनएन उपाध्याय ने साहित्य के संवर्धन में ऐसे आयोजनों की महत्ता पर बल दिया। शिक्षाविद् डा. कीर्ति नारायण ने महाकुंभ जैसे आध्यात्मिक पर्व पर केन्द्र विशेषांक को उत्कृष्ट बताया। साहित्य त्रिवेणी पत्रिका के सम्पादक डा. कुंवर वीर सिंह मार्तंड ने बताया कि यह संस्करण भारतीय साहित्य, संस्कृति और परम्परा को रेखांकित करता है। इस मौके कवि कृष्णानन्द राय ने कई पॉलीथीन मुक्त भारत, पर्यावरण, सड़क सुरक्षा पर कविताएं सुनायी। समारोह में सेवानिवृत्त आईएएस जीबी पटनायक ने आए मेहमानों को धन्यवाद दिया।