भव्य पालकी यात्रा में सभी भक्त गण विशेष परिधान मे यात्रा में शामिल हुए
लखनऊ। गुरुवार को श्री महाकाल मंदिर राजेन्द्र नगर लखनऊ से बाबा महाकाल की भव्य पालकी यात्रा ढोल नगाड़े डमरू अन्य वाद्य यंत्रों के साथ शाम को निकाली गयी। महाकाल की भव्य पालकी यात्रा में सभी भक्त गण विशेष परिधान मे यात्रा में शामिल हुए।
यात्रा के पहले उज्जैन की भांति श्री महाकाल बाबा का रुद्राभिषेक श्रृंगार एवम 56 भोग लगाया गया, ततपश्चात विशेष आरती होने के बाद यात्रा का शुभारंभ किया गया। भक्तों के द्वारा यात्रा के दौरान बाबा की पालकी का स्वागत भी किया गया। भक्तों द्वारा यात्रा में शामिल भक्तों के लिए जल एवम मिष्ठान फल की भी व्यवस्था स्थानीय भक्तों द्वारा की गयी। यात्रा का समापन रात्रि 7 बजे तक महाकाल मंदिर में हुई।