महाकुंभ : नागा साधु बने आकर्षण का केंद्र, कभी डमरू तो कभी भाले का दिखा अद्भुत नजारा

महाकुंभ नगर. महाकुंभ में सोमवार को बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित तीसरे अमृत स्नान में नागा साधु आकर्षण का केंद्र रहे, जिन्होंने अपने विशिष्ट स्वरूप और अनुष्ठानों से श्रद्धालुओं का ध्यान अपनी ओर खींचा। अमृत स्नान के लिए अधिकांश अखाड़ों का नेतृत्व कर रहे इन नागा साधुओं का अनुशासन और उनका पारंपरिक शस्त्र कौशल देखने लायक था। कभी डमरू बजाते हुए तो कभी भाले और तलवारें लहराते हुए, इन साधुओं ने हथियार चलाने के कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया।

कुछ नागा साधु घोड़ों पर सवार दिखे, जबकि अन्य गले में माला और त्रिशूल लटकाए नंगे पांव चलते दिखे। जब मीडियाकर्मी और श्रद्धालु उनकी तस्वीर ले रहे थे तो साधुओं ने उत्साहपूर्वक उन्हें अपनी परंपराओं को करीब से देखने के लिए आमंत्रित किया। कुछ ने तो काले चश्मे भी पहने हुए थे, जिससे दर्शक काफी खुश हुए।

पुरुष नागा साधुओं के साथ ही महिला नागा संन्यासियों की भी बड़ी संख्या में मौजूदगी रही। पुरुष नागाओं की तरह ही महिला नागा संन्यासी भी उसी ढंग से तप और योग में लीन रहती हैं। फर्क सिर्फ इतना होता है कि ये गेरुआ वस्त्र धारण करती हैं। इसके अतिरिक्त, खुद के साथ परिवार के लोगों का पिंड दान करना होता है तब जाकर महिला नागा संन्यासी बन पाती हैं।

RELATED ARTICLES

अभिषेक शर्मा की सफलता का मूल मंत्र: निडर होकर बल्लेबाजी करना

मुंबई। टी20 क्रिकेट जैसे अनिश्चित प्रकृति के प्रारूप में जहां एक बल्लेबाज को सफलता से अधिक असफलताएं मिलती हैं, लेकिन भारत के नए पावर-हिटर...

अयोध्या : दलित महिला की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार, शराब के नशे में वारदात को दिया अंजाम

अयोध्या। उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक दलित महिला की कथित हत्या के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिसका शव शनिवार...

ICC U19 वीमेन वर्ल्ड कप टीम ऑफ़ द टूर्नामेंट में भारत की चार खिलाड़ियों को मिली मिली जगह

कुआलालंपुर। भारत ने आईसीसी महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने के बाद इस टूर्नामेंट की टीम में भी अपना दबदबा बनाया तथा जी...

Latest Articles