20 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ संग हुई महाआरती

पैकरामऊ, रजौली मोड़ मेन कुर्सी रोड पर स्थित हनुमान मंदिर
लखनऊ। अखंड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा, अर्थात अखिल भारत हिन्दू महासभा त्रिदंडी के द्वारा हिन्दूओ मंगलवार मंदिर चलो अभियान के तहत आज मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ ग्राम सभा पैकरामऊ, रजौली मोड़ मेन कुर्सी रोड पर स्थित हनुमान मंदिर पर प्रत्येक मंगलवार की भांति आयोजित किया गया। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी, मुख्य यजमान बाबा मनोज दास, राम मनोहर यादव, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रमौली शुक्ला, शिवम वर्मा बाराबंकी जिला अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रकाश श्रीवास्तव प्रदेश विशेष सलाहकार प्रमोद कुमार कार्यालय मंत्री एवं सैकड़ो की तादात में ग्राम वासी एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुये हिन्दुओं को एकजुट करने के लिये सामूहिक रूप से पार्टी ने प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा, महाआरती के आयोजन का अभियान शुरू किया गया है, जिसके क्रम में आज यह आयोजन किया गया। उन्होंने इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ता से आहवान किया कि अपने-अपने क्षेत्रों के धार्मिक स्थलों में हनुमान चालीसा, महाआरती का आयोजन करें ताकि हिन्दुओं को जाति की राजनीति से ऊपर उठाकर देश को हिन्दु राष्ट्र घोषित के आन्दोलन में तेजी लायी जा सके। श्री त्रिवेदी ने कहा कि आने वाले दिनों प्रत्येक मंगलवार देश-प्रदेश के अधिकतर मन्दिरों में एक ही समय पर सामूहिक हनुमान चालीसा और महाआरती करने की रणनीति बनाने पर जोर दिया।

RELATED ARTICLES

कालाष्टमी 22 को, होगी कालभैरव की आराधना

मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर काल भैरव जयंती मनाई जाती हैलखनऊ। कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दिवाली मनाई जाती है।...

गणाधिप संकष्टी चतुर्थी आज, बप्पा की होगी पूजा

शाम के समय चंद्रमा को अर्घ्य दिया जाता हैलखनऊ। हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि भगवान गणेश को समर्पित है।...

प्रकाश पर्व : सतिगुर नानक प्रगटिआ मिटी धुंध जगि चानणु होआ…

हर्षोल्लास के साथ मना गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व, शहर भर के गुरुद्वारों में श्रद्धालुओं ने चखा गुरु का प्रसाद लखनऊ। सतगुरु नानक...

Latest Articles