back to top

लखनऊ जू : बंदरों को गुड़, हिरण को लहसुन और पक्षी पीएंगे दाल

वन्यजीवों को सर्दी से बचाने के लिए किये जा रहे विशेष इंतजाम

लखनऊ। सर्दी का मौसम शुरू होते ही प्राणि उद्यान में वन्यजीवों के रहन-सहन और खानपान में बदलाव की तैयारी शुरू हो गई। इस बार नवाब अली शाह प्राणि उद्यान में ठंडक के मद्देनजर खाने का मेन्यू बदला गया है। जहां विभिन्न प्रकार के वन्यजीवों के बाड़े में हीटर लगाए जाएंगे। वहीं बंदरों को गुड़, हिरण को लहसुन और पक्षियों को दाल देंगे। उन्हें गर्म कपड़े और प्रोटीन वाले भोजन दिया जाएगा। यहीं नहीं शाकाहारी जानवरों के लिए बाड़ों में घास की छत और पुआल बिछाया जाएगा। ताकि ठंडक में वन्यजीवों को बचाया जा सके। इसके अलावा पानी में रहने वाले जानवरों के लिए हर दिन पानी को बदलने और कुछ जानवरों को ठंडे मौसम में अंदर रखने की भी व्यवस्था की जा रही है। जू प्रशासन के मुताबिक हीटर और कंबल शेर, बाघ और अन्य संवेदनशील जानवरों के बाड़ों में लगाए जाते हैं। सांप जैसे जानवरों को सर्दी से बचाने के लिए कंबल का इस्तेमाल किया जाता है। मांसाहारी जानवरों के लिए उनके बाड़ों और शेल्टर में लकड़ी के तख्ते और फर्श की व्यवस्था की जाती है। यह बदलाव ठंडक के दौरान मार्च माह तक के लिए किया जा रहा है। बदलते मौसम में वन्यजीव बैचेन हो जाते हैं। ठंडक का असर वन्यजीवों पर ज्यादा होता है। इसलिए जू में 1128 वन्यजीवों को संभालने के लिए बदलाव किए जा रहे है। प्राणि उद्यान की निदेशक डॉ. अदिति सिंह ने बताया कि मौसम तेजी से बदल रहा है। ठंडक को देखते हुए वन्यजीवों के लिए गर्म कपड़े और बाड़े में हीटर लगाने सहित खानपान में बदलाव की तैयारी शुरू हो गई है।

सांप व शेरों के बाड़ों में लगेंगे हीटर
बढ़ती ठंड को देखते हुए नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान ने वन्यजीवों को सर्दी से बचने के इंतजाम किये जा रहे हैं। सांप के बाड़े, उल्लू घर, चिंपैंजी, मकाऊ, शेरों के बाड़े में हीटर लगाने का काम किया जा रहा है। कई बाड़ों में पुआल व बोरे का भी इंतजाम किया जा रहा है। प्राणि उद्यान के उपनिदेशक व वरिष्ठ पशु चिकित्सक ने बताया कि वन्यजीवों को ठंड से बचाने के लिए प्राणि उद्यान पूरी तैयारी कर ली है। जैसे-जैसे ठंड बढ़ती है, उसी हिसाब से वन्यजीवों के बाड़ों में सर्दी से बचने का इंतजाम भी किया जाता है। अभी न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री तक है। वन्यजीवों के बाड़ों में भी हीटर व सर्दी से बचने के अन्य इंतजाम किए जा चुके हैं। तापमान कम होने पर हीटर आॅन कर दिए जाते हैं। चिड़ियाघर में 30 से 40 हीटर लगाए जाते हैं। ठंड से बचने के लिए वन्यजीवों को बाड़ों में चटाई की भी व्यवस्था की जाएगी। अस्पताल में रह रहे वन्यजीवों के पिंजरों में भी हीटर की व्यवस्था कर दी गई। सर्दी में वन्यजीवों की खुराक में भी बढ़ोतरी कर दी गई है।

शेर के लिए हीटर और हिरन के लिए चटाई

चिड़ियाघर के उप निदेशक उत्कर्ष शुक्ला ने बताया कि, जैसे ही सर्दी शुरू होती है, हम जानवरों को अधिक पोषण युक्त भोजन देना शुरू करते हैं, और ठंड के मौसम से निपटने के लिए उनके लिए हीटर की व्यवस्था करते हैं। उन्होंने बताया कि ठंड की तैयारी अक्टूबर से ही शुरू कर देते हैं। शेर के लिए हीटर और हिरन के लिए चटाई बिछाई गई हैं, जिससे वो ठंड से बचे रहे।

जानवरों को दिया जा रहा पौष्टिक आहार
लखनऊ में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, मनुष्यों के साथ-साथ अब पशु-पक्षियों पर भी ठंड का प्रभाव पड़ रहा है. राजधानी स्थित जू में पशु-पक्षियों को ठंड से बचाने के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं. जू प्रशासन व डाक्टरों की टीम पशु-पक्षियों की देख-रेख में जुटी है। जू प्रशासन पशु-पक्षियों को ठंड से बचाने वाला खाना भी उपलब्ध करा रहा है. इसके अलावा ठंड से बचाने जू में घोसला, चटाई, हीटर आदि की व्यवस्था की जा रही है। जू प्रशासन ने अलग-अलग किस्म के करीब 1,000 जानवरों व 94 चिड़ियों को ठंड से बचाने का प्रबंध किया है. हिरण को ठंड से बचाने के लिए मूंगफली, सरसों की खली व मल्टीविटामिन युक्त भोजन दिया जा रहा है। इनको रहने के लिए सेड के अंदर पुआल का प्रबंधन किया गया है। जानवरों के नहाने के लिए ताजा पानी पौंड में छोड़ा जाता है। इसी तरह शेर और चीता की गुफाओं को ठंड के कारण बंद कर दिया जाता है. इनके बैठने के लिए पटरा का प्रबंध किया गया है। इसी क्रम में चिड़ियों को ठंड से बचाने के लिए विशेष प्रबंध किया गया है। पक्षियों को गर्मी देने वाले घोसले बनाए गए हैं। इनके लिए लकड़ियों के बॉक्स भी बनाए गए हैं। चिड़ियों को दिए जाने वाले भोजन में मल्टीविटामिन को शामिल किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

उत्तराखंड महोत्सव : गीत-संगीत व लोकनृत्य से सजा गोमती तट

10 दिवसीय उत्तराखंड महोत्सव पंचम दिवसलखनऊ। महोत्सव के पंचम दिवस अपार भीड़, लगभग 150 स्टॉल सब फुल, उनमें मिल रहे विविध हस्तशिल्प उत्पाद, अन्य...

पूजा-अर्चना के साथ लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव का शुभारंभ

कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कियालखनऊ। अवध बिहार योजना अवध शिल्प ग्राम (खुला क्षेत्र) लखनऊ उत्तर प्रदेश में लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव का शुभारंभ...

साजन-स्वरांश की गायकी से भक्तिरस में डूबे श्रोता

आरती, सुधा, सत्या, हेमा व संजोली को मिला सम्मानगौरैया संस्कृति महोत्सव : पहली शाम लखनऊ। गौरैया संस्कृति संस्थान के संस्कृति महोत्सव का पहला दिन पद्मभूषण...

उत्तराखंड महोत्सव : गीत-संगीत व लोकनृत्य से सजा गोमती तट

10 दिवसीय उत्तराखंड महोत्सव पंचम दिवसलखनऊ। महोत्सव के पंचम दिवस अपार भीड़, लगभग 150 स्टॉल सब फुल, उनमें मिल रहे विविध हस्तशिल्प उत्पाद, अन्य...

पूजा-अर्चना के साथ लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव का शुभारंभ

कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कियालखनऊ। अवध बिहार योजना अवध शिल्प ग्राम (खुला क्षेत्र) लखनऊ उत्तर प्रदेश में लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव का शुभारंभ...

साजन-स्वरांश की गायकी से भक्तिरस में डूबे श्रोता

आरती, सुधा, सत्या, हेमा व संजोली को मिला सम्मानगौरैया संस्कृति महोत्सव : पहली शाम लखनऊ। गौरैया संस्कृति संस्थान के संस्कृति महोत्सव का पहला दिन पद्मभूषण...

ढोलक की थाप से भागीदारी उत्सव का हुआ शुभारंभ

ढोलक की गूंज और जनजातीय कलाकारों के पारंपरिक नृत्य ने बनाया माहौलजनजातीय संस्कृति का दिखा जीवंत प्रदर्शनलखनऊ। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर...

धरोहर में गूंजी पद्मश्री रोनू मजूमदार की बंसी और पं.रघुनंदन का गायन

यूपीएसएनए के स्थापना दिवस समारोह में गायन बना आकर्षण का केन्द्रलखनऊ 13 नवम्बर। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी का स्थापना दिवस समारोह धरोहर गुरुवार...

लोक संस्कृति की साधिका को लखनऊ की श्रद्धांजलि

जानकीपुरम की सड़क का नामकरण प्रो. कमला श्रीवास्तव मार्ग, नगर के साहित्यिक व सांस्कृतिक जगत में हर्ष लखनऊ। जानकीपुरम क्षेत्र में रिंग रोड से सहारा...