लखनऊ विवि ने छात्रों के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर

-प्रवेश फार्म और परीक्षा फॉर्म भरने में आ रही परेशानियां होंगी दूर

-सभी दाखिले के लिए कोर्सवार जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय ने लॉकडाउन के कारण छात्रों की परेशानियों को दूर करने के लिए हेल्पलाइन की शुरूआत की है। विश्वविद्यालय में नए सत्र 2020-21 में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। तो दूसरी ओर जून के होने वाले सम सेमेस्टर परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरवाएं जा रहे है। ऐसे में इन दोनों प्रक्रिया में हजारों छात्रों को रोज परेशानी आ रही है। इसे परेशान होकर छात्र कई बार विश्वविद्यालय के अधिकारियों व सम्बधिंत विभागों के शिक्षकों को फोन कर रहे है लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा था। इसी को देखते हुए दाखिले और परीक्षा दोनों के लिए विश्वविद्यालय की ओर से अलग अलग हेल्पलाइन जारी की गई है।

लखनऊ विश्वविद्यालय के अधिकारियों का कहना है कि विश्वविद्यालय दाखिले प्रक्रिया को लेकर पहले से एक हेल्पलाइन चल रहा था लेकिन उस पर दाखिले से जुड़ी शिकायतों से ज्यादा मौजूदा समय सेमेस्टर परीक्षा के लिए भरवाएं जा रहे परीक्षा फॉर्म को लेकर अधिक फोन आ रहे थे। इसी को देखते हुए विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने पहले बार दोनों विभागों के लिए अलग-अलग हेल्पलाइन जारी किया है।

खासतौर पर दाखिले के लिए पहली बार कोर्स वार हेल्पलाइन जारी किया गया है। जिसे आवेदन करते समय अगर किसी छात्रों को कोई दिक्कत हो तो वह अपने सम्बधिंत हेल्पलाइन पर ही फोन करें। इसे शिकायत किस कोर्स की उसको अलग करने की जरूरत नहीं होगी और उसे तुरंत ही हल कर दिया जाएगा।

प्रवेश हेल्पलाइन

परीक्षा विभाग के लिए हेल्पलाइन

RELATED ARTICLES

कारगिल युद्ध के नायकों के परिवारों को भारतीय सेना ने 26वें विजय दिवस से पहले किया नमन

लखनऊ। कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ से पहले भारतीय सेना ने एक भावुक अभियान की शुरुआत की है, जिसमें उन्होंने 1999 के कारगिल...

श्रीशंकर ने पुर्तगाल में लंबी कूद का खिताब जीता

नयी दिल्ली। भारत के स्टार लांग जंपर मुरली श्रीशंकर ने पुर्तगाल के माइया में विश्व एथलेटिक्स उपमहाद्वीपीय टूर के कांस्य स्तर के टूर्नामेंट मीटिंग...

रूस ने यूक्रेनी सैन्य प्रतिष्ठानों पर किया बड़ा हमला

रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि शनिवार देर रात रूसी सेना ने यूक्रेन के सैन्य प्रतिष्ठानों पर बड़ा हमला किया है। मंत्रालय...