कलयुगी बेटे ने हथोड़े से ताबड़तोड़ वर्कर माता-पिता की कर दी हत्या
लखनऊ। Lucknow Crime News : उत्तर प्रदेश की राजधानी में रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है. शनिवार की रात को नशेड़ी बेटे ने हथौड़े से ताबड़तोड़ वारकर माता-पिता की हत्या कर दी। इसके बाद मौके से फरार हो गया। इस घटना से गांव के लोगों में काफी गुस्सा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर मुआयना किया।
बता दें कि घटना मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव की है। बताया गया कि शनिवार की रात आरोपी विश्वमेष उर्फ लाला शराब के नशे में घर आया। किसी बात को लेकर अपने माता पिता से झगड़ने लगा। बात बढ़ी तो कलयुगी बेटे ने पिता जगदीश (70) एवं मां शिवप्यारी (68) के सिर पर बारी-बारी से हथौड़े से ताबड़तोड़ वार किए। इसके बाद आरोपी मौके से भाग निकला। गांव के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी पहुंचाया। वहां हालत नाजुक देखते हुए ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जहां दोनों ने दम तोड़ दिया।