लखनऊ। Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में इंडियन ओवसीज बैंक के 42 लॉकर तोड़ने वाले बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ लिया है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस घायल आरोपी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि 3 बदमाश कार से फरार हो गए। फिलहाल लॉकर से लूटा गया माल अभी बरामद नहीं हुआ है।
माना जा रहा है कि दूसरी कार में सवार बदमाश लॉकर का माल लेकर फरार हो गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों के पास से से एक देशी कट्टा, दो कारतूस, एक कार और लॉकर काटने वाला कटर बरामद हुआ है। घायल आरोपी बिहार के मुंगेर का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि बैंक के लॉकर काटने वाले बदमाश चिनहट इलाके में हैं। कार से अयोध्या की तरफ जा रहे हैं। इस पर क्राइम टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए पूर्वी और चिनहट पुलिस ने सघन चेकिंग शुरू की।
इस दौरान 2 कार में 3 संदिग्ध युवक नजर आए। कार रुकवाई तो वे पुलिस पर फायरिंग करने लगे। तीनों गाड़ी से उतरकर पुलिस पर फायरिंग करते हुए खेतों की तरफ भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घायल आरोपी को अस्पताल भिजवाया और उसके दाे साथियों को हिरासत में लेकर चोरी किए गए माल के बारे में पूछताछ कर रही है।