रक्षाबंधन की शॉपिंग के लिए सजने लगे लखनऊ के बाजार

लखनऊ। रक्षाबंधन में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में लखनऊ के सभी बाजार सजकर तैयार हो चुके हैं। अगर आप भी रक्षाबंधन की तैयारियां शुरू करने जा रहे हैं तो लखनऊ के कुछ मशहूर बाजार हैं, जहां से आप तैयारी कर सकते हैं। इन बाजारों में आपको कपड़ों से लेकर रक्षाबंधन के उपहार और राखियां तक सब कुछ बेहद कम कीमतों पर मिलेगा।
लखनऊ शहर का सबसे मशहूर बाजार है अमीनाबाद बाजार, अगर आप लखनऊ में नए आए हैं या फिर रक्षाबंधन की तैयारियां शुरू करने जा रहे हैं तो अमीनाबाद बाजार जरूर जाएं। यहां पर राखियां सज चुकी है। कपड़ों की तमाम दुकानें हैं, आपको अगर भाई को उपहार देना है तो यहां 500 रुपए से लेकर 1000 रुपए में टी शर्ट, शर्ट और पैंट तक मिल जाएगा। यही नहीं तमाम तरह के उपहार जैसे घड़ी और ब्रेसलेट तक यहां से कम कीमतों पर खरीदा जा सकता है।

5 से 500 रुपये तक की राखियां
अगर आपको राखी की खरीदारी करनी है तो लखनऊ के अमीनाबाद में ही बने हुए प्रताप मार्केट या फिर गड़बड़झाला के आगे स्थित बाजार में जाकर खरीदारी कर सकते हैं। यहां पर 5 रुपए से लेकर 500 रुपए तक की राखियां है। अमीनाबाद बाजार में ही राखी की दुकान चला रही अलका ने बताया कि उनके पास बड़े और बच्चों सभी के लिए राखियां हैं, जिन लोगों को राखियां बाहर भेजनी हैं, उन लोगों ने अभी से खरीदारी करनी शुरू कर दी है।

नक्खास बाजार
अमीनाबाद बाजार के पास में ही यह बाजार है। सस्ते कपड़ों, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, जूते, चप्पल के साथ ही यहां पर इन दिनों लड़कियों और महिलाओं के लिए खास तौर पर सेल चल रही है, जहां पर 400 रुपए से लेकर 500 रुपए तक के सूट दिए जा रहे हैं। लड़के इन दिनों अपनी बहनों को गिफ्ट में सूट देने के लिए इसी तरह की सेल पर जाना पसंद कर रहे हैं। 400 रुपए में लड़कियों का सूट बेच रहे रवि ने बताया कि रक्षाबंधन स्पेशल सूट का आॅफर निकाला है। बंपर सेल चल रही है, 400 रुपए से लेकर 500 रुपए में सूट दिए जा रहे हैं।

अलीगंज का डांडिया बाजार
अलीगंज का डांडिया बाजार खरीदारी के लिए मशहूर है। यहां पर भी भाई बहनों के लिए तमाम तरह के उपहार सज चुके हैं। राखियां कम कीमतों पर यहां उपलब्ध हैं। इसके अलावा यहां पर लड़कियों और लड़कों दोनों के लिए स्टाइलिश कपड़े भी मिलते हैं। यह बाजार लखनऊ का दूसरा सबसे सस्ता बाजार है।

राजाजीपुरम ई-ब्लॉक मार्केट
लखनऊ में बहुत कम ही लोग जानते हैं कि राजाजीपुरम ई-ब्लॉक मार्केट में अच्छी चीजें मिलती हैं। यहां पर भी 5 रुपए से लेकर 100 रुपए तक की राखियां मिलती हैं और यह बाजार उपहार देने के लिए सबसे अच्छा बाजार है। यहां गिफ्ट की तमाम दुकानें हैं, जहां पर सस्ते से सस्ता और महंगे से महंगा गिफ्ट खरीदा जा सकता है।

चौक बाजार
रक्षाबंधन की खरीदारी के लिए चौक बाजार भी काफी मशहूर है. खासतौर पर अगर आप अपनी बहन को या भाई को चिकन का सूट या कुर्ता गिफ्ट करना चाहते हैं तो चौक बाजार से खरीद सकते हैं।

यहियागंज लखनऊ मार्केट

एक रुपए से लेकर हजार रुपए तक की राखी अगर आपको खरीदनी है तो इस बाजार में जाना बिल्कुल भी न भूलें। यह बाजार थोक बाजार है, यहां पर राखियां अभी से ही मिलने लगी हैं. पूरा मार्केट सज चुका है। सस्ती राखी खरीदने के लिए यह बाजार सबसे मशहूर है।

‘आंख का लॉकेट’ बनेगा बहनों का कवच

लखनऊ। इस बार भाई बहनों का पर्व रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाया जाएगा। इसको लेकर अभी से ही लखनऊ शहर में तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं। खासतौर पर भाइयों ने इस बार एक अनोखा तरीका अपनाया है। बता दें कि इस बार लखनऊ की ज्यादातर ज्वेलरी की दुकानों पर भाइयों ने अपनी बहनों को बुरी नजरों से बचाने के लिए आंख का लॉकेट बनवाया है, ताकि उनकी बहनों को किसी भी तरह की बुरी नजर न लगे। लखनऊ के सरार्फा बाजार में इस समय एक से बढ़कर एक खूबसूरत लॉकेट देखने के लिए मिल रहे हैं. यह आॅर्डर तैयार कराए गए हैं।

आकर्षण का केंद्र बने लॉकेट
इन सभी लॉकेट में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र है आंख का लॉकेट जिसको खासतौर पर बुरी नजर से बचाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इन लॉकेट की कीमत भी बेहद खास है। 18 कैरेट सोने और चांदी के लॉकेट लगभग 1000 रुपये से लेकर 25 हजार रुपए तक हैं।

लगातार आ रहे हैं आॅर्डर
सरार्फा व्यापारी अमरेंद्र जैन ने बताया कि इस बार भाइयों ने अपनी बहनों को खास तरह का लॉकेट देने की प्लानिंग कर रखी है। इसी के तहत उनके पास लगातार खास तरह के लॉकेट बनाने के आॅर्डर आ रहे हैं। आंख का लॉकेट बेहद खास है. लोग सोने और चांदी दोनों में आंख का लॉकेट बनवा रहे हैं. इस तरह के लॉकेट का चलन इस बार देखा है, साथ ही बताया कि जिनकी बहन विदेश में पढ़ रही है या फिर उनका ससुराल दूर है, तो उनके भाई खासतौर पर इस तरह के लॉकेट तैयार करा रहे हैं। ज्यादातर लॉकेट बनकर तैयार हो गए हैं और कुछ के आॅर्डर अभी भी आ रहे हैं. अमरेंद्र जैन ने बताया कि बेटों की ओर से अपनी मां के लिए मां और मॉम लिखे हुए लॉकेट भी तैयार कराए जा रहे हैं। यह भी पहली बार ही हो रहा है, क्योंकि जिन मां के भाई नहीं है वो मां अपने बेटों को ही राखी बांधती हैं, इसीलिए मां और बहन दोनों के लिए लॉकेट तैयार हो रहे हैं।

RELATED ARTICLES

देशभक्ति के जज्बे और रिश्तों के भावनाओं की कहानी है ‘सरजमीन’

आखिर में हैरान कर देने वाला एक जोरदार ट्विस्ट भीलखनऊ। 'वतन के आगे कुछ नहीं, खुद भी नहीं।' फिल्म 'राजी' का यह डायलॉग तो...

सावन महीने का अंतिम प्रदोष व्रत 6 को, बनेगा शुभ योग

बुधवार के दिन पड़ने के चलते यह बुध प्रदोष व्रत कहलाएगालखनऊ। सावन माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत...

तीज उत्सव में महिलाओं ने मचाया धमाल, जीते पुरस्कार

सर्वश्रेष्ठ वालंटियर, स्टार आॅफ द माह में अनीता, जूली और सौम्या को घोषित कियालखनऊ। संगिनी 2.0 का आगाज मारवाड़ी युवा मंच श्रद्धा ने मित्रता...