Lucknw : निराला नगर में साई संध्या में बही भावों की गंगा

लखनऊ। शनिवार को लखनऊ के साई सेवकों के लिये बहुत ही सुखद रही। सुबह का माहौल जैसे साई को पा लेने जैसा था। आज जेसी गेस्ट हाउस, निराला नगर में साई आश्रम ट्रस्ट लखनऊ द्वारा एक साई संध्या आयोजित करवाई गई। बाबा की भजनों से सेवा साई की मीरा, मीनू सचदेवा जी द्वारा सांय 6 बजे से प्रारंभ की गई। साई राम चले आओ, साई मेरी रक्षा करना, तुम हमारे हो हम तुमारे है साई, आपकी कृपा से सब काम, साई बाबा त्रिपुरारी आदि भजनों से साई सेवकों ने मानसिक रूप से शिरडी का एहसास किया।

मीनू सचदेवा के साथ भजन मंडली के अन्य सदस्यों का सम्मान पटका पहना कर किया। पधारे अतिथियों में सुनील सिंह, संजय निगम आदि का भी साई का पटका पहना कर मान किया गया। परिवार के सदस्यों इंद्रेश सिंह, राजेश पटेल, अतुल मिश्रा, शिवराम त्रिपाठी दानवीर दीपक, डॉ हिमांशु श्रीवास्तव, डॉ ऋतु आदि ने बाबा को अपनी सेवा दी। सुंदर दरबार नितिन गुप्ता ने सजाया। जे सी गेस्ट हाउस के मालिक अभिषेक को साई परिवार की ओर से उनकी सेवा के लिये, मीनू ने शाल पहना कर सम्मानित किया।

भजनों के बीच में ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय मिश्रा (दादा) द्वारा दिनांक 11 अगस्त को जाने वाली शिरडी पालकी यात्रा के संबंध में बहुत सार्थक चर्चा की गई, जिसमें मुख्य रूप से पंढरपुर यात्रा रही। उपस्थित साथियों से पालकी व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए सुझाव मांगे गए। सभी उपस्थित भक्तों को शिव राम त्रिपाठी, संध्या मिश्रा, राजीव गुरनानी, त्रिशा आदि ने भोग भंडारा खिलाया और तत्पश्च्यात इन मधुर यादों के साथ सभी उपस्थित भक्तों को परिवार के मुखिया संजय मिश्रा ने धन्यवाद दिया।

RELATED ARTICLES

ED का बड़ा एक्शन : छांगुर बाबा के बलरामपुर और मुंबई स्थित 14 ठिकानों पर की छापेमारी

बलरामपुर/मुंबई। अवैध धर्मांतरण मामले के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का शिकंजा कसता जा रहा है। इस मामले में आज...

मतदाता सूची हो त्रुटिरहित, हर मतदाता को मिले पूरा अधिकार : मुख्य निर्वाचन अधिकारी

लखनऊ। आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में बुधवार को लखनऊ में जिला...

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से, कई अहम विधेयक होंगे पेश

नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होने जा रहा है जिसमें केंद्र सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पेश और पारित...

Latest Articles