लखनऊ। सपा-बसपा के साथ गठबंधन में शामिल होने के बाद रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की। रालोद प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा, जयंत चौधरी और मायावती की मुलाकात बसपा सुप्रीमो के आवास पर हुई।
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1106866774656446464
इस दौरान चुनाव को लेकर व्यापक चर्चा की गई। दुबे ने बताया कि उत्तर प्रदेश विशेषकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की चुनाव तैयारियों, प्रचार के तौर तरीकों और संगठन को मजबूत करने के बारे में दोनों नेताओं ने विस्तार से बातचीत की । उन्होंने बताया कि मुलाकात के दौरान जयंत चौधरी और मायावती के साथ वह स्वयं, बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा भी मौजूद थे । उल्लेखनीय है कि सपा बसपारालोद गठबंधन में तय फार्मूले के तहत राष्ट्रीय लोकदल को तीन सीट मिली हैं। सपा 37 जबकि बसपा 38 सीटों पर चुनाव लडेगी।