उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर पांचवें चरण में सोमवार को हो रहे मतदान में पहले दो घंटे में करीब 9.76 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों के लिए सोमवार सुबह सात बजे मततदान शुरू हुआ और पहले दो घंटे में 13.55 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिन 12 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रमाीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, और नागौर सीट से 134 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें 16 महिला उम्मीदवार हैं. 2.30 करोड से अधिक मतदाताओं के लिये 23 हजार 783 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं। राज्य में कुल 25 सीटें हैं जिनमें से 13 के लिए मतदान 29 अप्रैल को हुआ था।
यहां-यहां हुआ इतने प्रतिशत मतदान-
सीट मतदान प्रतिशत
धौरहरा 11.09 प्रतिशत
सीतापुर 11.11 प्रतिशत
मोहनलालगंज 9.22 प्रतिशत
लखनऊ 8.78 प्रतिशत
रायबरेली 9.95 प्रतिशत
अमेठी 8.17 प्रतिशत
बांदा 9.98 प्रतिशत
फतेहपुर 8.85 प्रतिशत
कौशांबी 10.92 प्रतिशत
बाराबंकी 9.84 प्रतिशत
फैजाबाद 9.80 प्रतिशत
बहराइच 10.20 प्रतिशत
कैसरगंज 9.40 प्रतिशत
गोंडा 9.50 प्रतिशत।
धौरहरा 11.09 प्रतिशत
सीतापुर 11.11 प्रतिशत
मोहनलालगंज 9.22 प्रतिशत
लखनऊ 8.78 प्रतिशत
रायबरेली 9.95 प्रतिशत
अमेठी 8.17 प्रतिशत
बांदा 9.98 प्रतिशत
फतेहपुर 8.85 प्रतिशत
कौशांबी 10.92 प्रतिशत
बाराबंकी 9.84 प्रतिशत
फैजाबाद 9.80 प्रतिशत
बहराइच 10.20 प्रतिशत
कैसरगंज 9.40 प्रतिशत
गोंडा 9.50 प्रतिशत।