आरती, सुधा, सत्या, हेमा व संजोली को मिला सम्मान
गौरैया संस्कृति महोत्सव : पहली शाम
लखनऊ। गौरैया संस्कृति संस्थान के संस्कृति महोत्सव का पहला दिन पद्मभूषण साजन मिश्रा और स्वरांश मिश्रा की शास्त्रीय गायकी के नाम रहा। इस मौके पर कथक नृत्यांगना आरती शुक्ला, एथलीट सुधा सिंह, साहित्यकार सत्या सिंह, समाजसेवी हेमा पाण्डे व लोक गायिका संजोली पाण्डेय को गौरैया नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया।
संस्कृति विभाग और लखनऊ विकास प्राधिकरण के सहयोग से आयोजित समारोह में पद्मभूषण साजन मिश्रा और स्वरांश मिश्रा की पिता पुत्र की जोड़ी ने शास्त्रीय राग बागेश्वरी और तीन ताल में निबद्ध रचना- ऐ री सखी घर कैसे जाऊं…. जमुना जल कैसे भर लाऊं…. की मधुर प्रस्तुति दी। संगत कलाकारों में धर्मनाथ मिश्र ने हारमोनियम, विनायक ने सारंगी और राजेश मिश्रा ने तबले पर साथ दिया। इसी क्रम में अमित दीक्षित रामजी के दल ने कृष्ण की लीलाओं को सुंदर ढंग से मंच पर उतारा। सुचिता मनोज पाण्डेय की सुगम संगीत प्रस्तुति अमवा महुवा के झूमे डारी, तुम उठो सिया श्रृंगार करो धनुष राम ने तोड़ा है…. जैसे अवधी गीतों की धारा से सभी को देर तक मंच से जोड़े रखा।
वंदे मातरम…. से शुभारंभ करते हुए शिखा श्रीवास्तव, सुनीता सिंह, सीमा अग्रवाल, अमिता द्विवेदी, निकिता मिश्रा, दीपिका मिश्रा, ज्योति पाण्डे, माधुरी सिंह, लता तिवारी, नीलिमा तिवारी ने करते हुए गीत गाये। देवी गीत- जय जय शारदा भवानी हर पल राखो भवानी…., नीक लागे सीता के साजनवा मआगंनवा बीचे … नयी झुलनी की छैया पर शिखा श्रीवास्तव के नृत्य ने मनमोहा। गीतों के बीच राम जी का नकटा और बधाई गीतों सहित पारम्परिक अवधी लोकगीत गाये। इससे पहले बच्चों और युवाओं ने मंच से दर्शकों को बांधे रखा। पूजा श्रीवास्तव ने भजन, महिता पांडेय ने कजरी, रश्मि सिंह ने लोकगीत- बोल राम आये सिया के साथ…. प्रस्तुत किया। इसके साथ ही अनिता मिश्रा, आर्या श्रीवास्तव, रंजना, गार्गी, स्मृति मिश्रा और उत्तराखण्ड के बीआरटी डांस ग्रुप की प्रस्तुतियां हुईं।
अध्यक्ष रंजना मिश्रा ने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन कल यहां माधवी मधुकर झा का संस्कृत गायन, राधा श्रीवास्तव की लोक गीत और यामिनी पाण्डेय की सुगम संगीत प्रस्तुति के साथ संगीता आहूजा के दल की नृत्य नाटिका होगी।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त जीएसटी सुशील कुमार श्रीवास्तव, एमएलसी पवन सिंह चौहान, राज्य ललित कला अकादमी उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र मिश्र, महापौर सुषमा खर्कवाल, गायिका विमल पंत, एलआईसी के मंडल प्रबंधक अजय श्रीवास्तव, शायर मोहम्मद अली साहिल, संस्कृति विभाग के पूर्व कार्यक्रम अधिकारी कमलेश पाठक, रजिस्ट्रार हाईकोर्ट महेन्द्र भीष्म और डिप्टी कमिश्नर कन्हैयालाल तिवारी उपस्थित थे। संयोजन उत्कर्ष द्विवेदी के साथ गगन शर्मा व मीठू राय का रहा।





