कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
लखनऊ। अवध बिहार योजना अवध शिल्प ग्राम (खुला क्षेत्र) लखनऊ उत्तर प्रदेश में लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव का शुभारंभ विशेष पूजा अर्चना और मंत्रो के साथ किया गया। इस अवसर पर ख्याति प्राप्त आचार्य मोहित शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में पधारे एवं उनकी धर्मपत्नी डॉक्टर सपना शुक्ला टैरो कार्ड विशेषज्ञ विशेष रूप से विशिष्ट स्थिति के रूप में महोत्सव में उपस्थित रही। आचार्य मोहित शुक्ला द्वारा विशेष पूजा-अर्चना और मंत्रो के साथ महोत्सव का शुभारंभ कराया गया। इस अवसर पर आचार्य मोहित शुक्ला के होनहार बच्चों प्रदुमन, वेदांश, और विदिता ने अपने भक्ति पूर्ण वचनों से सब का मन हो लिया। संस्था के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने आचार्य मोहित शुक्ला का आशीर्वाद लेकर महोत्सव के उद्घाटन की घोषणा की और सबके मनोकामनाएं और शुभ लाभ की ईश्वर से प्रार्थना की।
लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर सांस्कृतिक मंच से एक से बढ़कर प्रस्तुतियां हुई जिनका उपस्थित लोगों ने खूब मनोरंजन किया और इंजॉय किया साक्षी द्विवेदी के निर्देशन में नृत्य संगीत की अद्भुत प्रस्तुतियां श्रेया अद्विक शिवांग वेदिका समृद्धि गौरी रिद्धि, इसके अलावा अनामिका यादव के निर्देशन में श्रीजल अर्शिका सहित बहुत सारे बच्चों ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से सब का मन मोह लिया संस्था के उपाध्यक्ष एन बी सिंह ने सभी कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।





