गौरैया संस्कृति संस्थान द्वारा कार्यशाला का आयोजन
बसंत गीत, विवाह,गंगा,मेला गीत व लोक भजन कार्यशाला का शुभारंभ संस्था की संस्थापक रंजना मिश्रा ने बताया कि आज वास्तुखण्ड गोमतीनगर में किया जा रहा है जिसमें, लोकगायिका रंजना मिश्रा के निर्देशन में कार्यशाला में देवी गीत लिखि लिखि चिठिया..,से कार्यशाला की चौथे दिन खिचङÞी के मेला गीत लागल बा खिचङÞी के मेला बलम तनी मेला घुमाय दा… पश्चात गंगा किनारे लगा मेला चलो सखि…, विवाह गीत कहवा से आये राजा जनक जी.. सखी छोटी ननद बेंदे पे अञी….सिखाई। उन्होने बताया कि वो लगभग 11गीत सिखाएगी जो के सभी अवसर पर आधारित होंगे। उपाध्यक्ष आभा शुक्ला ने बताया कार्यशाला में प्रतिमा त्रिपाठी, अल्पना श्रीवास्तव, रमा सिंह,सुनीता निगम, नीलम तिवारी, लता तिवारी, सरिता अग्रवाल, सुषमा, रीना सिंह, नवनीता जफा, गोपाली चंद्रा सहित बहुत सारी महिलाये आइ जिनमें बङÞा उत्साह देखा गया जो हमारी संस्कृति व परम्परा के लिए अत्यन्त आवश्यक है, और जो लोग सीखना चाहते है वो संस्था से संपर्क कर सकते है।





