-
एल-2 अस्पतालों में तैनात किये जाये विशेषज्ञ
-
गंभीर मरीज़ों को अस्पतालों में भर्ती दोने में न हो कोई दिक्कत
-
इलाज की व्यवस्था मज़बूत हो, मृत्यु दर में और कमी लायी जाये
-
कांटेक्ट ट्रेसिंग पर भी हो प्रभावी ढंग से फोकस
-
टेस्टिंग लैब्स पूरी क्षमता के साथ काम करें
-
लखनऊ, गोरखपुर सचित्र चार जिलों पर दिया जाये विशेष ध्यान
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कोविड अस्पतालों को पूरी क्षमता के साथ चलाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए ज़रूरत के हिसाब से मैन पावर बढ़ाया जाये। एल-2 कोविड अस्पतालों में विशेषज्ञों की तैनाती की जाये।
कोरोना से सतर्कता एवं बचाव पर ज़ोर देते हुए उन्होंने कहा कि इस संबंध में लगातार जागरूकता बढ़ायी जाये। यह सुनिश्चित किया जाये कि कोरोना के गंभीर मरीज़ों को अस्पतालों में भर्ती किए जाने के संबंध में कोई दिक्कत न हो। उन्होंने इलाज की व्यवस्था को मज़बूत करने के निर्देश देते हुए कहा कि मृत्यु दर में और कमी लायी जाये।
मुख्यमंत्री ने टीम-11 के साथ अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सर्विलांस और कांटेक्ट ट्रेसिंग जरूरी है। कांटेक्ट ट्रेसिंग को तेज किए जाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति के इलाज के साथ-साथ उसके कॉन्टेक्ट्स की ट्रेसिंग पर भी प्रभावी ढंग से फोकस किया जाये।
योगी ने निर्देश दिये कि टेस्टिंग लैब्स पूरी क्षमता के अनुसार काम करें। बुधवार को प्रदेश में की गई संक्रमण की 01 लाख 49 हजार से ज़्यादा टेस्टिंग का संज्ञान लेते हुए उन्होंने निर्देश दिये कि ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में आरटीपीसीआर और रैपिड एन्टीजन टेस्ट किए जायें। हर जिले में आरटीपीसीआर जांच क्षमता के अनुसार की जाये। यह सुनिश्चित किया जाये कि कोरोना संक्रमण की जांच में सभी मानकों का पालन हो।
मुख्यमंत्री ने एक बार फिर प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर नगर और गोरखपुर पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि कार्य योजना बनाकर इन जिलों की चिकित्सा व्यवस्था को मज़बूत किया जाये। प्रयागराज में बेडों की संख्या बढ़ायी जाये। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में कुम्भ के समय बनाये गये इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का इस्तेमाल कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में किया जाये। मौजूदा समय में इसे कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के तौर पर चलाया जाये।
योगी ने सचिवालय के प्रवेश पास जारी करने की व्यवस्था को सख्त बनाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि सचिवालय में अवांछित तत्वों का प्रवेश न होने पाये। इन निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उर्वरक की उपलब्धता और आपूर्ति के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। किसानों को आसानी से उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारियों को रोज़ माॅनिटरिंग करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इस संबंध में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाये। उन्होंने अवैध कब्जों को दूर करने के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
हर क्षेत्र में ज़्यादा से ज़्यादा रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बेरोजगारों और श्रमिकों व कामगारों को रोजगार में नियोजित किया जाये। उन्होंने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्योग बंधु की बैठक को जल्द आयोजित करने के निर्देश भी दिये।